सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई
बिलासपुर।
बिलासपुर पुलिस ने सट्टा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरगिटटी क्षेत्र में हार-जीत के दांव लगाकर सट्टा लिखते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य खाईवाल धनलाल साहू उर्फ पेंटर को भी इस कार्रवाई में पकड़ा गया। आरोपियों के पास से सट्टा पट्टी और ₹21,210 नगद जब्त किए गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
मुखबिर तंत्र से मिली सटीक जानकारी
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन्स) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में सिरगिटटी थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने टीम बनाकर यह कार्रवाई की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तिफरा क्षेत्र के बाजार चौक, यदुनंदन नगर और सब्जी मंडी इलाके में सट्टा कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रेड की योजना बनाई और अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की।
गिरफ्तार आरोपी
1. संतोष कश्यप (48 वर्ष), निवासी यादव नगर, तिफरा
2. पूरन लाल विश्वकर्मा (34 वर्ष), निवासी विजय नगर, तिफरा
3. हेमंत दुबे (48 वर्ष), निवासी आर.के. रेजिडेंसी, तिफरा
4. धनलाल साहू उर्फ पेंटर (48 वर्ष), निवासी बाजार चौक, तिफरा
सट्टा कारोबार पर सख्ती
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सट्टा पट्टी और नगद ₹21,210 जब्त किए। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
क्या कहती है पुलिस
थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने कहा, “जिले में सट्टा और जुए के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सिरगिटटी क्षेत्र में यह बड़ी कार्रवाई उसी का हिस्सा है। भविष्य में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”
क्या पड़ेगा प्रभाव
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के बीच खलबली मच गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस तरह की सख्त कार्रवाइयों से सट्टा कारोबार पर लगाम लगेगी।
दूसरा मामला
थाना -सरकंडा, जिला – बिलासपुर (छ.ग.)
अप0 क्र.- 1611/2024 धारा – 6(क) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. 2022, 112 बीएनएस,
अप0 क्र.- 1612/2024 धारा – 6(क) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. 2022, 112 बीएनएस,
♦️ अवैध सट्टा के कारोबार पर थाना सरकण्डा पुलिस का प्रहार।⚡⚡
♦️ क्षेत्र में चोरी छिपे लिख रहा था सट्टा पट्टी।
♦️ आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी सहित रू. 2500 नगदी किया गया जप्त।
♦️ प्रकरण मंे बीएनएस के तहत् संगठित अपराध की धारा लगाकर किया गया कार्यवाही।
♦️ आरोपी को गिर. कर न्यायालय किया गया पेश।
नाम आरोपी:-
- जितेन्द्र कुमार पाण्डेय पिता मदन लाल पाण्डेय उम्र 28 वर्ष निवासी रामायण चौक चांटीडीह, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
- हरिश वंशकार पिता स्व. सुन्दर लाल वंशकार उम्र 35 वर्ष निवासी बसोड़ मोहल्ला बंधवापारा सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
जानिए विस्तार से
श पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह(भा.पु.से.) द्वारा जिले में जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु धरपकड कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर उदयन बेहार एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा निरी. निलेश कुमार पाण्डेय के हमराह सरकण्डा पुलिस द्वारा जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु मुखबीर तैनात कर पतासाजी की जा रही थी कि दिनांक 19.12.2024 को सूचना मिला कि बसोड़ मोहल्ला बंधवापारा एवं चांटीडीह में अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा सट्टा पट्टी खिलवा रहे हैं, उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुयेमुखबीर के निशानदेही पर रामायण चौक चांटीडीह में जितेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं बंधवापारा में हरिश वंशकार को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया जिनसे पूछताछ किया गया जिनके द्वारा देवेन्द्र सोनी के कहने पर मजदूरी में सट्टा लिखना बताये, जिनकी तलाशी पर सट्टा पट्टी, पेन एवं नगदी रकम 2500रू. बरामद हुआ जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 एवं बीएनएस की धारा 112 के तहत् संगठित रूप से अपराध कराने पर देवेन्द्र सोनी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर आरोपी जितेन्द्र पाण्डेय एवं हरिश वंशकार को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।