Latest news

पुलिस ने 1 घंटे पहले बाल्टी और बोतलों में पानी भर कर रखा फिर भी कांग्रेसियों ने जला दिया गृह मंत्री शाह का पुतला

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
5 Min Read

00 डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री के द्वारा की गई टिप्पणी के खिलाफ नाराजगी की व्यक्त
बिलासपुर। कांग्रेसियों का कहना है कि 18 दिसम्बर को राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता ,भारत रत्न बाबा भीम राव अम्बेडकर के प्रति अशोभनीय टिप्पणी की गई थी, जिसके विरोध में
ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर /ग्रामीण ) द्वारा 19 दिसम्बर को नेहरू चौक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया ।
दोपहर 12.00 बजे कांग्रेसजन कांग्रेस भवन में इकट्ठा हुए ,फिर नारे के साथ नेहरू चौक पहुंच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया ,इस बीच पुलिस प्रशासन मुस्तैद थी , और पुतला को छिनने की कोशिश करते है पर कांग्रेसजन पुतला दहन करने में सफल रहे, पुलिस वाले बोटल में पानी लेकर पुतले की पीछे दौड़ते नजर आये।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि भाजपा के नेता समय समय पर देश की आज़ादी में लड़ने वाले सेनानियों के प्रति अशोभनीय विचार रखते रहे है ,चाहे महात्मा गांधी जी के हत्यारे को महिमामण्डित करना हो या फिर नेहरू जी के संदर्भ में अनर्गल प्रलाप करना उनकी नियति सी बन गई है ,कल 18 दिसम्बर को केंद्रीय गृह मंत्री जैसे पद में बैठा व्यक्ति द्वारा राज्यसभा में संविधान निर्माता,भारतरत्न बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रति अशोभनीय टिप्पणी करना अत्यंत ही अपमान जनक है , उन लाखों करोड़ों दलित समाज का अपमान है ,जो विषम परिस्थितियों में भी कड़ी मेहनत से ,समाज के मुख्यधारा में जुड़कर मजबूत राष्ट्र बनाने में अपनी भूमिका निभा रहे है,
बाबा साहब ने किन परिस्थितियों में अपनी पढ़ाई की, बड़ी बड़ी मुसीबतों से गुजर कर आज़ादी दिलाने में अपनी जीवन समर्पित करने वाले महान विभूति का अपमान करना चिंता जनक है , अमित शाह का बयान दलित समाज को हतोसहित करने वाला राज तन्त्र की भाषा है जिसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है।
ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बड़े बड़े स्वप्न दिखा कर सत्ता हासिल की, पर अब झूठ का तिलिस्म बेनकाब होने लगा है , अडानी केस पर संसद में चर्चा से बचने के लिए कभी अंबेडकर जी पर टिप्पणी तो कभी राहुल जी के साथ संसद में बदसूलकी जैसे कृत्य भाजपा सांसद कर रहे है ,केंद्र की सरकार हताश और निराशा में चल रही है ,प्रजातन्त्र में भाषा की मर्यादा ही उसकी खूबसूरती है पर भाजपा के बड़े नेता अपने चरित्र और संस्कार को ही समय समय पर प्रदर्शित करते है ,जिसका उदाहरण बाबा साहब के प्रतिकूल टिप्पणी है,
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि अडानी के व्यवसाय से केंद्र सरकार चिंतित है,क्योकि अडानी के कारोबार को कई देशों ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है, अमेरिकी कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी है , जिस पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस ने माँग उठाती रही ,पर भाजपा चर्चा से घबरा गई है कहीं केंद्र सरकार बेनकाब न हो जाये क्योकि इसके पहले भी अडानी पर हिंडन बुर्ग की रिपोर्ट ,सेबी घोटाला, सेल कम्पनियो के माध्यम से 20 हजार करोड़ का निवेश का मामले कि सच्चाई खुल न जाये इसलिए भाजपा अनेक पैतरे अपना रही है ,इसी कड़ी में बाबा साहब को अपमानित किया गया जो दलित समाज के लिए अपमानजनक है।
पुतला दहन में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी,महापौर रामशरण यादव,सभापति शेख नजीरुद्दीन,इंग्रिड मैकलाउड, योग आयोग के पूर्व सदस्य रविन्द्र सिंह, राकेश शर्मा,ऋषि पांडेय, समीर अहमद, जावेद मेमन,लक्ष्मी साहू, शेरु असलम,सीमा घृतेश,स्वर्णा शुक्ला,शहज़ादी कुरैशी,प्रियंका यादव,आशा पांडेय,शिल्पी तिवारी,अन्नपूर्णा ध्रुव ,शुभलक्ष्मी,रमाशंकर बघेल,राम प्रसाद साहू, सुबोध केसरी,गजेंद्र श्रीवास्तव,राजेश ताम्रकार,पुष्पेंद्र मिश्रा,काजू महराज,रामदुलारे रजक,वसीम बख्श,मनोज सिंह,गौरव एरी,सुभाष ठाकुर,शंकर कश्यप,मोह अयूब,हरमेंद्र शुक्ला, संजय आयल,राजेश केसरी,अशोक सूर्यवंशी,करम गोरख,शेख निजामुद्दीन,हेरि डेनिएल,बालचन्द साहू, कमलेश सोनी,अयाज़ खान,देवेंद्र मिश्रा,काशी रात्रे,श्याम पटेल,सुरेंद्र तिवारी,वैभव शुक्ला,उमेश कश्यप आदि बड़ी संख्या युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित थे।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।