बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर / ग्रामीण ) द्वारा 20 दिसम्बर को नेहरू चौक में कल संसद में राहुल गांधी जी के साथ भाजपा सांसदों के द्वारा धक्का मुक्की करना,उनके विरुद्ध एफआईआर कराने के विरोध प्रदर्शन किया गया।
कांग्रेस जन पहले कांग्रेसभवन में इकट्ठा हुए फिर मुर्दाबाद के नारे के साथ नेहरू चौक में प्रदर्शन किए ।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के हाथों आज संसद में विपक्ष के नेता भी सुरक्षित नही है कल माननीय राहुल गांधी जी सहित अन्य सांसदों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करना ,एफआईआर कराना प्रजातंत्र का मखौल उड़ाना है,संसद आज असुरक्षित है क्योंकि कोई पिस्तौल लेकर अंदर चला जाता है, कोई किसी की सीट पर 50 हजार की गड्डी छोड़ देता है ,अब तो विपक्ष के सांसद भी भयग्रस्त है।
ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा भीम राव अम्बेडकर को जो अपमान किया ,जिससे हर एक वो व्यक्ति जिनका संविधान पर विश्वास है उद्वेलित है ,दलित समाज पूरे देश आंदोलन की राह में चल पड़ा ,कांग्रेस पार्टी नेपूरे देश मे जिला स्तर पर आंदोलन छेड़ा जिससे भाजपा बैकफुट में चली गई और विषयान्तर करने के लिए साजिश के तहत राहुल जी के साथ अशोभनीय व्यवहार और एफआईआर कराई है ,
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि 78 वर्ष की आज़ादी के इतिहास में पहली बार सत्ता पक्ष घृणा और नफरत पैदा करके संसद चलाना चाह रही है,शायद सेनानियों ने कभी सत्ता पक्ष का ऐसा वीभत्स अक्स की कल्पना नही की थी ,जब सत्ता धारी स्वयं डरा हो तो अपने विपक्षी साथियो को वॉक बाण की जगह भय ,डर, और आतंक से पराजित करना चाहता है इतिहास में हिटलर,मुसोलिनी जैसे तानाशाह दर्ज है। उसी मार्ग में भाजपा चल पड़ी है ,जिसे देश देख रहा है।
विरोध प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, महापौर राम शरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन,पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, पूर्व विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, आशीष सिंह, राजेन्द्र साहू,रविन्द्र सिंह, नरेंद्र बोलर,विश्वम्भर गुलहरे, राकेश शर्मा, ऋषि पांडेय,जावेद मेमन, विनोद साहू,लक्की यादव। ,तृप्ति चन्दा, सीमा घृतेश,शहज़ादी कुरैशी,जगदीश कौशिक, प्रियंका यादव,रणजीत सिंह,शिवा मिश्रा, उतरा सक्सेना, अन्नपूर्णा ध्रुव,शुभ लक्ष्मी सिंह,सीताराम जायसवाल, अब्दुल इब्राहिम,भास्कर यादव,भरत कश्यप,श्याम पटेल, रमाशंकर बघेल,सुबोध केसरी, मनीष ग्रेवाल, राम प्रसाद साहू, दिनेश सीरिया,सुरेंद्र तिवारी,पुष्पेंद्र मिश्रा,अनिल पांडेय, राजेश ताम्रकार, मनोज सिंह, बबलू मगर,सुभाष ठाकुर,गौरव एरी,शैलेन्द्र जायसवाल, दीपांशु श्रीवास्तव,गजेंद्र श्रीवास्तव, आदेश पांडेय, वसीम बख्श,अजय पन्त,पुष्पेंद्र साहू,रवि साहू,शाहिद कुरैशी,दिलीप पाटिल, पप्पू साहू आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।