Latest news

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बदमाशों का जुलूस निकालकर पुलिस ने दिया सख्त संदेश

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले बदमाशों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनका जुलूस निकाला। यह घटना तारबाहर थाना क्षेत्र की है, जहां कुछ बदमाश गुंडागर्दी और मारपीट कर क्षेत्र में अशांति फैला रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया और जनता के सामने उनका जुलूस निकाला।

तारबाहर police का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि समाज में यह संदेश दिया जा सके कि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता। उन्होंने कहा, “इन आरोपियों ने गुंडागर्दी और मारपीट कर समाज में डर और अशांति का माहौल बना दिया था। हमने सख्त कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया।”

जुलूस के दौरान आरोपियों के तेवर चर्चा का विषय बने। हालांकि, पुलिस का यह प्रयास जनता के बीच सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के लिए था। जुलूस निकालने के बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति

गौरतलब है कि तारबाहर थाना क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। पुलिस का कहना है कि वह अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। इस कार्रवाई से अन्य अपराधियों को भी सख्त संदेश मिला है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।