00 सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जताई नाराजगी
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता छात्रों के हितों से जुड़े मुद्दों पर तो “गायब” रहते हैं, लेकिन उनके गुस्से की दिशा बदली जाते ही ये लोग “गुंडागर्दी के अपने मूल स्वरूप” पर उतर आते हैं।
बघेल ने यह टिप्पणी गृहमंत्री के गृहक्षेत्र में ABVP कार्यकर्ताओं द्वारा SDM पर कथित हमले को लेकर की। खबर के अनुसार, ABVP के कुछ कार्यकर्ताओं ने SDM को कॉलर पकड़कर सार्वजनिक रूप से पीटा। इस घटना के बाद प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए बघेल ने कहा कि “शासन का इन कार्यकर्ताओं को संरक्षण मिला हुआ है।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने ABVP के प्रशिक्षण और गतिविधियों पर भी तंज कसते हुए कहा कि ये संगठन लाठी-डंडों के सहारे तैयार किए गए कार्यकर्ताओं को छात्र राजनीति के बजाय हिंसक गतिविधियों की ओर धकेल रहे हैं। बघेल ने स्पष्ट किया कि यह घटना गृहमंत्री के क्षेत्र में हुई है, जहां प्रशासन की भूमिका सवालों के घेरे में आ गई है।
इस घटना को लेकर राजनीतिक गलियारों में विवाद शुरू हो गया है। विपक्ष ने इसे “शासन के संरक्षण में गुंडागर्दी” करार दिया है, जबकि ABVP समर्थकों ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह मुद्दा एकतरफा दिखाया जा रहा है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच, यह मामला राजनीतिक तौर पर और भी गर्माता जा रहा है, क्योंकि इससे राज्य सरकार और विपक्ष के बीच एक बार फिर तीखी नोकझोंक की शुरुआत हो गई है।