बिलासपुर/। एक दिवसीय डिस्ट्रिक्ट गोजू रयु कराते चैम्पियनशिप में बिलासपुर जिले के लगभग 60 कराते खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह से ही कराते चैम्पियनशिप प्रारंभ हो गया था जिसमें छत्तीसगढ़ गोजू रयु कराते डू एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक व अध्यक्ष सेन्सई विनय गढ़ेवाल ने कराते इंडिया आर्गनाइजेशन व वर्ल्ड कराते फेडरेशन के नियम निर्देशों की जानकारी देते हुए खिलाड़ियों को बताया कि आगे आप किस तरह से कराते खेल के नियम को अपनाकर खेल सकते हैं उसके बाद कराते चैम्पियनशिप में उम्र और वजन के हिसाब से खिलाड़ियों को मैट पर उतारा गया। खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वजन वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल किया जिसमें 6 से 13 वर्ष कुमिते बालिका वर्ग में 60 किग्रा में प्रथम सौम्या विश्वकर्मा गोल्ड मेडल, द्वितीय रेनू पटेल सिल्वर मेडल 44 किग्रा में प्रथम रूचि देवांगन गोल्ड मेडल, द्वितीय आराध्या तिवारी सिल्वर मेडल, तृतीय साधना पटेल ब्राउज़ मेडल, तृतीय येनवी सिंग ठाकुर ब्राउज़ मेडल, -40 किग्रा प्रथम मृणालिनी मिश्रा गोल्ड मेडल, -38 किग्रा में प्रथम प्राची वर्मा गोल्ड मेडल, द्वितीय धान्या मिश्रा सिल्वर मेडल, तृतीय आयुषी ब्राउज़ मेडल,34 किग्रा में प्रथम गरिमा गढ़ेवाल गोल्ड मेडल, द्वितीय कृतिका अग्रवाल सिल्वर मेडल, -32 किग्रा में प्रथम त्रिशा हलदार गोल्ड मेडल, द्वितीय हर्षिता डहरिया सिल्वर मेडल, तृतीय सत्यभामा ब्राउज़ मेडल, -30 किग्रा में प्रथम शिवरिया सिंग गोल्ड मेडल, -28 किग्रा में प्रथम निधि बंजारे गोल्ड मेडल, द्वितीय आराध्या भारत सिल्वर मेडल, तृतीय आराध्या जनस्वामी ब्राउज़ मेडल, -24 किग्रा में प्रथम आयुषी साहू गोल्ड मेडल, द्वितीय मानसी यादव सिल्वर मेडल, -22 किग्रा में प्रथम प्रवस्थी यादव गोल्ड मेडल, द्वितीय अदिति साईसायरा सिल्वर मेडल, तृतीय रितू हाजरा ब्राउज़ मेडल, तृतीय भार्गवी साहू ब्राउज़ मेडल, -20 किग्रा में प्रथम नैंसी खरे गोल्ड मेडल द्वितीय स्वास्तिक यादव सिल्वर मेडल प्राप्त किए इसी प्रकार 6 से 13 वर्ष बालक वर्ग में -22 किग्रा में प्रथम टाईगर बंजारे गोल्ड मेडल, -24 किग्रा में प्रथम तेजस सुर्यवंशी गोल्ड मेडल, द्वितीय वंश बंजारे सिल्वर मेडल, तृतीय ऑन खान ब्राउज़ मेडल, -26 किग्रा में प्रथम दिव्यांशु खांडे गोल्ड मेडल, द्वितीय वेदांत साहू सिल्वर मेडल, तृतीय तरन्यू नेताम ब्राउज़ मेडल, -28 किग्रा में प्रथम अथर्व शर्मा गोल्ड मेडल, द्वितीय नोमान खान सिल्वर मेडल, तृतीय अक्षत अग्रवाल ब्राउज़ मेडल, -30 किग्रा में प्रथम विराज सोरठे गोल्ड मेडल, द्वितीय आरम्भ गोहवाई सिल्वर मेडल, -32 किग्रा में प्रथम हर्षित सिंग चंदेल गोल्ड मेडल, -40 किग्रा में प्रथम पीयूष यादव गोल्ड मेडल, -42 किग्रा में प्रथम ओमेश डोंगरे गोल्ड मेडल, -46 किग्रा में प्रथम डेविड साहू गोल्ड मेडल, द्वितीय एन. सत्यसाईं सुन्दर सिल्वर मेडल, -60 किग्रा में प्रथम गौरांग बंजारे गोल्ड मेडल प्राप्त किए समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आधारशीला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती जी आर मधुलिका व डायरेक्टर एसके जनस्वामी मौजूद रहे इनके ही हाथों सभी कराटे खिलाड़ियों को मेडल सर्टिफिकेट दिया गया और प्रिंसिपल श्रीमती जी आर मधुलिका ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगामी होने वाली राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय कराते प्रतियोगिता में भी हमारे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सेम्पई देवधर कैवर्त, सेम्पई दिलीप घृतलहरे, सेम्पई मुकेश जोशी, सेम्पई दुर्गेश पटेल, सेम्पई मंजू यादव यादव, सेम्पई सुशीला निर्मलकर के साथ स्कूल की शिक्षिका प्रिया गोरख, रश्मि सिंह, हर्ष सिंग राजपूत मौजूद रहें इस आयोजन के लिए आधारशीला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल के चेयरमैन डॉ.अजय श्रीवास्तव ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
सैनिक स्कूल में डिस्ट्रिक्ट गोजू रयु कराते चैम्पियनशिप में चमके सितारे
Mohammed Israil
- Editor
4 Min Read
Mohammed Israil