बिलासपुर।बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में चल रही 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता 2024-25 में अंडर-14 बेसबॉल के क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन 19 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक हो रहा है, जिसमें देशभर की कई टीमें हिस्सा ले रही हैं।
लड़कियों के क्वार्टरफाइनल मुकाबले 21 दिसंबर को सुबह 9 बजे शुरू होंगे। पहला मुकाबला दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच ग्राउंड नंबर 3 पर होगा, जबकि दूसरा मुकाबला महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के बीच ग्राउंड नंबर 1 पर होगा।
सेमीफाइनल मुकाबले भी उसी दिन सुबह 10 बजे खेले जाएंगे। पहला मुकाबला छत्तीसगढ़ बनाम दूसरे मैच की विजेता टीम के बीच होगा और दूसरा मुकाबला चंडीगढ़ बनाम पहले मैच की विजेता टीम के बीच।
लड़कों का सेमीफाइनल भी 21 दिसंबर को होगा। पहला मुकाबला सुबह 9 बजे छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ के बीच ग्राउंड नंबर 2 पर होगा, जबकि दूसरा मुकाबला सुबह 10 बजे दिल्ली और महाराष्ट्र के बीच इसी मैदान पर खेला जाएगा।
इस प्रतियोगिता से युवा प्रतिभाओं को अपनी क्षमताएं दिखाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। आयोजकों ने दर्शकों से अपील की है कि वे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मैदान पर जरूर आएं।
क्वार्टर फाइनल में इन टीमों ने मारी बाजी
बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित 68वें राष्ट्रीय विद्यालय खेल 2024-25 में बेसबॉल अंडर-14 लड़कों के क्वार्टरफाइनल और अन्य मुकाबले बड़े ही रोमांचक रहे। देशभर से कई टीमों ने इसमें हिस्सा लिया।
क्वार्टरफाइनल मुकाबलों के परिणाम (20 दिसंबर 2024)
- छत्तीसगढ़ बनाम हरियाणा
स्कोर: 50-00
विजेता: छत्तीसगढ़
- दिल्ली बनाम महाराष्ट्र
स्कोर: 07-00
विजेता: दिल्ली
- पंजाब बनाम मध्य प्रदेश
स्कोर: 04-01
विजेता: पंजाब
- चंडीगढ़ बनाम तमिलनाडु
स्कोर: 06-08
विजेता: तमिलनाडु
अन्य महत्वपूर्ण मुकाबले
- चंडीगढ़ बनाम गुजरात
स्कोर: 10-00
विजेता: चंडीगढ़
- महाराष्ट्र बनाम आंध्र प्रदेश (एपी)
स्कोर: 13-11
विजेता: महाराष्ट्र
- दिल्ली बनाम हरियाणा
स्कोर: 11-01
विजेता: दिल्ली
- विदर्भ बनाम महाराष्ट्र
स्कोर: 10-00
विजेता: महाराष्ट्र