बिलासपुर।छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देश पर क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में u 19 ट्रायल लिया गया था ,जिसमें 148 खिलाड़ियों ने भाग लिए ।क्रिकेट संघ बिलासपुर के चयनकर्ता रितेश शुक्ला , दिलीप सिंह,सुशांत शुक्ला, और एस जावेद द्वारा खिलाड़ियों के बल्लेबाजी गेंदबाज़ी, फिल्डिंग और फिटनेस को देखते हुए संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया ।
उसके बाद चयनित खिलाड़ियों कैंप लगाया गया।
और जिसमें खिलाड़ियों का फीटनेश कराया गया , खिलाड़ियों के फिल्डिंग में काम किया गया और उसके कुल 10 सलेक्शन मैच कराया गया और खिलाड़ियों के प्रर्दशन को अच्छे से देखकर उनकी बारीकियों को देखते हुए ही बिलासपुर खिलाड़ियों का का चयन अंडर 19 एलिट ग्रुप एकदिवसीय इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन किया गया।अंडर 19 के चयनित खिलाड़ी इस प्रकार है:- अदित्य श्रीवास्तव को बिलासपुर टीम के कप्तान बनाया गया है इसके अलावा विग्नेश गिरी, समर्पित राज एंड्रयूज, आर्यन जायसवाल, अनुज चंद्रा, रिशभ शर्मा (vc) अयान उपाध्याय, कासिम मोहम्मद, यमन साहू, आदित्य देव खटकर, मोहम्मद साद, विशेष सिंह, उत्कृष्ट तिवारी, यश ठाकरे, योगेश कुमार, आकशदीप सिंह, वरुण प्रजापति है ।
बिलासपुर अंडर 19 टीम के कोच सुशांत शुक्ला और जावेद है|छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा दिनांक 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । इस बीच सभी लीग मैच खेला जाएगा।अंडर 19 प्रतियोगिता के लिए 2 ग्रुप बनाया गया है ग्रुप ए और ग्रुप बी है। जिसमें बिलासपुर ग्रुप ए में है बिलासपुर के आलावा में, बीसीए , सरगुजा, और दुर्ग है। और बिलासपुर अपना पहला मैच 16 अक्टूबर बीसीए के मध्य खेला जाएगा । दूसरा मैच 17 अक्टूबर को सरगुजा के मध्य और तीसरा मैच 19 अक्टूबर को दुर्ग के मध्य खेलने उतरेगी।बिलासपुर अपना सभी लीग मैच धमतरी के मैदान में खेला जाएगाइसके अलावा दूसरे ग्रुप बी में रायपुर , प्लेट कंबाइन, बीएसपी और राजनंदगांव की टीम है।सभी खिलाड़ी 15 अक्टूबर को बिलासपुर से धमतरी की ओर रवाना होंगे।यह जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दी गई।