Latest news

क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 23 टीम घोषित

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंडर 23 ट्रायल लिया गया ।

जिसमें क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा अंडर 23 का ट्रॉयल 5 दिसंबर को आधारशिला विद्या मंदिर स्कूल रमतला में सुबह 9 बजे लिया गया।

क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया की ट्रॉयल के दौरान 58 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें खिलाडियों का सर्वप्रथम फिटनेस छेत्ररक्षण, बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन लिया गया।

जिसके पश्चात ही चयनकर्ता देवेन्द्र सिंह, दिलीप सिंह , ओ पी यादव, अभिनव शर्मा के द्वारा स्टेट ट्रॉयल के लिए 32 खिलाड़ियों का चयन किया गया है
जो इस प्रकार है:- अभिजित टाह, जी श्रीकांत, अनुराग मिश्रा, रोहित नेतानी, अनुज सिंह, प्रथम सिंह, शेख़ साहिल हुसैन, दीपक सिंह बघेल, सलमान खान(पेंड्रा ), उपेंद्र कुमार यादव, मयंक सोनकर , तनय अग्रवाल, आकाश सोनवानी, आनंद पासवान, सार्थक पंडा ,समीर कौशिक (बिल्हा), सूरज पतले (कोटा ),ऋषभ ध्रुव, दिलीप सिंह राजपूत , जितेश, उमंग गंदे ,भूपेंद्र मरावी (मस्तूरी), जतिन केसरी (पेंड्रा) सैयद जैद अली, आदित्य सिंह , अखिलेश शर्मा , परविंदर सिंग वालिया, पियूषकांत सुमन, राजकुमार केवट, शुभम वैष्णव (कोटा) हरीश यादव (मुंगेली), महेश साहू (मुंगेली) हैं ।

सभी चयनीत 32 खिलाड़ी 10 दिसंबर को भिलाई के सेक्टर 10 मैदान में स्टेट के ट्रायल देंगे जिसके लिए सभी खिलाड़ी 9 दिसंबर को भिलाई के लिए रवाना होगी।
इसके पश्चात सभी चयनित खिलाड़ियों का अंडर 23 सलेक्शन मैच कराया जाएगा जो 12 दिसंबर से धमतरी और कांकेर के मैदान में कराया जाएगा और कुल 6 सलेक्शन मैच कराया जाएगा जिसके बाद ही छत्तीसगढ़ अंडर 23 स्टेट टीम बनाया जायेगा ।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।