00 शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक एक ने अंबेडकर चौक पर रखा कार्यक्रम
बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ में ” संविधान रक्षक अभियान ” 26 नवम्बर से 26 जनवरी , 60 दिनों तक चलाया जा रहा है, शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 01के अध्यक्ष जावेद मेमन ने 9 दिसम्बर को अपने ब्लॉक के अम्बेडकर चौक में कार्यक्रम। आयोजित किया ,जिसमे वक्ताओं ने देश की आज़ादी से लेकर विकसित राष्ट्र बनने तक की यात्रा पर संविधान की उपलब्धियों पर विचार रखा,
वर्तमान केंद्र सरकार , भाजपा और उनकेअनुषांगिक संगठनों के संविधान को लेकर दिए गए व्यक्तव्यों पर चिंता जाहिर किये।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से महसूस हो रहा कि संविधान को खत्म करने के लिए एक सोंची समझी रणनीति के तहत प्रयास किये जा रहे है,पूंजीपति विचारधारा के लोग आज सत्ता में है, जो गरीबो की हित की बात तो करते है पर लाभ उद्योगपतियों को दे रहे है,
यही कारण है कि 80 करोड़ जनता 5 किलो अनाज पर आश्रित है , जबकि उद्योगपतियों के लाखों-करोड़ों ऋण यू ही माफ् कर दिया जा रहा है,केंद्र सरकार ऋण लेकर उद्योगपतियों को दे रही है , यही कारण है कि इन 11 वर्षों में 200 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज ली गई है,जबकि 65 वर्षो में देश का कर्ज मात्र 55 लाख करोड़ थी,
संविधान में प्रदत्त मूल अधिकारों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है, जांच एजेंसियां केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है,
ईडी,सीबीआई, आईटी जैसी एजेंसियां विरोधियों को निशाने पर ले रही,
उन्हें जबरदस्ती झूठे केस में फंसाया जा रहा है ,
वही व्यक्ति को
भाजपा जॉइन करने पर क्लीन चिट दी जा रही है,
केंद्रीय एजेंसियां सरकार को लाभ पहुचाने के लिए काम कर रही है , जिससे आम नागरिक में ,विपक्ष में भय का वातावरण बनाया जा रहा है ,
जिससे लोकतंत्र की मूल्यों का हनन किया जा रहा है,
सभापति शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि केंद्र सरकार की रवैया तानाशाह जैसी हो गई है ,किसान तीन वर्षों से एमएसपी की मांग को लेकर सड़को में है,युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित है ,विकास के नाम पर बड़े बड़े घोटाले हो रहे है ,बड़े उद्योगपति की गिरफ्तारी के लिए अमेरिका वारंट जारी कर रहा है पर केंद्र सरकार जांच कराने से डर रही है,
संविधान में कमजोर तबके को समान अवसर देने लिए ,उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने के लिए ,उनका आर्थिक-समाजिक विकास के लिए आरक्षण का प्रावधान रखा गया है । उसे भी भाजपा खत्म कराना चाह रही है।
संगोष्ठी में प्रवक्ता अभय नारायण राय, सैय्यद ज़फ़र अली, रवि बनर्जी, राकेश शर्मा, आदि ने भी अपना विचार रखा।
संचालन ऋषि पांडेय और आभार शेख नजीरुद्दीन ने किया।
संगोष्ठी में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, सभापति शेख नजीरुद्दीन, महामंत्री देवेंद्र सिंह,अभय नारायण राय, तैय्यब हुसैन, पंकज सिंह,पूर्व विधायक शैलेष पांडेय,ज़फ़र अली,नरेंद्र बोलर, प्रमोद नायक,राकेश शर्मा,रवि बनर्जी,शिवा मिश्रा, ऋषि पांडेय,समीर अहमद,राजू यादव,जावेद मेमन,विनोद साहू,मोती ठारवानी,सीमा घृतेश,शहजादी कुरैशी,स्वर्णा शुक्ला, उतरा सक्सेना,शुभ लक्ष्मी,राज कुमार तिवारी,सीताराम जायसवाल, रमाशंकर बघेल,वीरेंद्र सारथी,काशी रात्रे,पंचराम सूर्यवंशी,दीपक रायचेलवार,उदय सिंह,अयूब खान,मजहर खान,अतहर खान,चन्द्रहास केशरवानी,राकेश बंजारे, वसीम खान,वसीम बख्श,मोह अयाज़,रिज़वान खान,शौकत अली,राजीव साहू,शिशिर कश्यप,जी एन जोशी,वजीर अली,रमजान गोरी,हरमेंद्र शुक्ला आदि उपस्थित थे।