Latest news

छत्तीसगढ़ : मुर्गा और पैसा दो तब लिखेंगे बलात्कार की रिपोर्ट, थानेदार पर लगा गंभीर आरोप

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

00 पीड़ित आदिवासी महिला और परिजन ने की उच्च अधिकारियों से शिकायत

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा मामले को ट्वीट किए जाने से राज्य में खबर चर्चा में आई

बिलासपुर,जशपुर।
पंडरापाठ चौकी के थाना प्रभारी पर बलात्कार पीड़िता और उसके परिवार से अवैध वसूली और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता के पति ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है।

शिकायत के अनुसार, 2 दिसंबर 2024 को बलात्कार की घटना के बाद पीड़िता और उसके पति ने पंडरापाठ चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया। इस दौरान चौकी प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए ₹1000 नगद और ₹600 का एक मुर्गा मांगने का आरोप है। पीड़िता का मेडिकल कराने और बयान दर्ज कराने के नाम पर पीड़ित परिवार से बार-बार पैसे और वाहन की व्यवस्था करने की मांग की गई।

जमीन गिरवी रखकर जुटाए पैसे
पीड़िता के पति का कहना है कि वह आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर हैं और कोरवा जाति से आते हैं। उन्होंने चौकी प्रभारी की मांगों को पूरा करने के लिए अपनी जमीन बंधक रखकर ₹10,000 का कर्ज लिया। अब तक इसमें से ₹9000 खर्च हो चुके हैं।

रिपोर्ट दर्ज और बयान में देरी
शिकायत में यह भी बताया गया कि बयान दर्ज कराने के लिए पीड़ित परिवार को बार-बार जशपुर बुलाया गया। इसके लिए उन्हें गाड़ी किराए पर लेकर आना पड़ा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और खराब हो गई।

पीड़ित की मांग
शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक से चौकी प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उनकी जमीन को छुड़ाने की मांग की है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा, “मामला गंभीर है। यदि आरोप सही पाए गए तो दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

इस घटना ने गरीब और पिछड़े वर्ग के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर सवाल खड़े किए हैं। प्रशासन की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।