बिलासपुर।पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय में अब जीव विज्ञान विषय के छात्र भी प्रवेश लेकर पढ़ाई कर सकेंगे। हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने बीएससी पाठ्यक्रम के संचालन को लेकर पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय को अनुमति दी है। जिसमें प्रवेश की अंतिम तिथि 15 नवंबर है। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तय है।
“ए प्लस” ग्रेड का दर्जा प्राप्त करने वाले पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय में जुलाई सत्र के लिए प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। प्रवेश केवल ऑनलाइन ही होगा। प्रवेश शुल्क भी ऑनलाइन ही सीधे विश्वविद्यालय के खाते में जमा कराना होगा। जो छात्र किसी कारण आवेदन नहीं कर पाएं हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है। ऐसे छात्र जो नौकरी करते हुए अपना अध्ययन कार्य जारी रखना चाहते हैं, उनके लिए मुक्त विवि काफी बेहतर विकल्प हो सकता है। प्रदेश में एकमात्र इस शासकीय डिस्टेंस एजुकेशन विश्वविद्यालय से मिली डिग्री की मान्यता देशभर में प्रभावी होगी। ऑनलाइन आवेदन से संबंधित कोर्स, एडमिशन फीस और कोर्स की अवधि की पूरी जानकारी दी गई है।
इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश जारी
मुक्त विश्वविद्यालय में बीए, बीकॉम, बीएससी (गणित-जीव विज्ञान), बीबीए, बी. लिब एण्ड आई.एस.सी. कोर्स में 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश ले सकते है। प्रवेश में उम्र का कोई बंधन नही है। स्नातकोत्तर स्तर पर एमए अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, समाज शास्त्र, एमए छत्तीसगढ़ी, राजनीतिशास्त्र व एमए शिक्षा, एमकॉम, एमएसडब्लू और एमए, एमएससी (गणित), एमएससी कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम के लिए संबंधित विषय की स्नातक डिग्री में उत्तीर्ण होना जरूरी है। इनके अलावा पीजीडीसीए, पीजी डिप्लोमा इन योग साइंस, पीजी डिप्लोमा इन साइकोलॉजिकल गाइडेंस एंड काउंसलिंग, रामचरितमानस में विज्ञान से सामाजिक उत्थान में डिप्लोमा, सर्टिफिटकेट इन गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स (GST) जैसे एक दर्जन कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा। छात्रों के प्रवेशित फार्म एवं जमा शुल्क का सत्यापन क्षेत्रीय केंद्रों में स्वतः होगा। सत्यापित प्रवेश फॉर्म की सूचना 8 से 10 दिवस में शिक्षार्थी द्वारा दी गई मोबाइल नं. में एसएमएस के द्वारा दी जावेगी। फार्म एवं शुल्क वैध न पाये जाने पर विद्यार्थी को आपत्तियों की जानकारी एसएमएस के द्वारा दी जावेगी तथा विद्यार्थी को इन आपत्तियों का निराकरण एक सप्ताह में पूरा करना होगा।
प्रवेश के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
- स्कैन की गई पासपोर्ट साइज फोटो
- स्कैन किए गए साइन
- आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के स्कैन किए गए दस्तावेज
- अनुभव प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति (अनिवार्य नहीं)
- कास्ट सर्टिफिकेट की कॉपी, यदि लागू हो जैसे कि SC, ST, OBC