Latest news

छत्तीसगढ़ के कोटा में कबड्डी लीग का आयोजन

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

बिलासपुर।कोटा ब्लाक कबड्डी प्रीमियर लीग महिला पुरुष प्रतियोगिता का आगाज़ उच्चतर माध्यमिक शाला गोबरीपाठ की कबड्डी मैदान मे बजरंगबली का पूजा अर्चना कर उद्धघाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत,जिला महामंत्री मोहित जायसवाल, भाजपा महिला जिला महामंत्री गायत्री साहू जनपद सदस्य शांति बुधराम मरकाम सरपंच गोबरीपाठ महेसिया बाई एंव समस्त पदाधिकारी द्वारा किया गया इस संबंध मे जानकरी देते हुवे कोटा ब्लाक कबड्डी संघ अध्यक्ष शिवरतन करशायल ने बताया जिला कबड्डी संघ बिलासपुर के मार्ग दर्शन मे ब्लाक कबड्डी संघ कोटा व समस्त ग्रामवासी गोबरीपाठ की मेजबानी मे 6 से 8 दिसंबर तक आयोजित है प्रतियोगिता को कराने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों मे छुपी हुवी प्रतिभा को सामने लाना है और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर सके पुरुष वर्ग मे 12 टीम व महिला वर्ग मे 6 टीम शामिल है प्रतियोगिता दोनों वर्गो मे लीग कम नाकआउट पद्धति से खेला जायेगा कोटा ब्लाक कबड्डी प्रीमियर लीग दोनों वर्गो मे विजेता टीम को 21000 रु व ट्रॉफी उपविजेता टीम को 15000 रु व ट्रॉफी, तीसरा पुरुष्कार 10000 रु व ट्रॉफी व चतुर्थ पुरुष्कार 7000 रु ट्रॉफी प्रदान किया जायेगा प्रतियोगिता के सर्वश्रेठ खिलाडी को 1500 रु व ट्रॉफी फाइनल मैच मेन ऑफ़ द मैच 1000 रु व ट्रॉफी, बेस्ट कार्नर व बेस्ट ब्लाकर राइट व लेफ्ट को 500 रु व ट्रॉफी से नवाज़ा जायेगा इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कोटा ब्लाक कबड्डी संघ सचिव राय सिंह यादव, सहसचिव भरत यादव, कार्यकारिणी अध्यक्ष कुंज राम ध्रुव, प्रदीप सिदार, कोटा ब्लाक कबड्डी संघ उपाध्यक्ष ओमकार जायसवाल, भूपेंद्र पांडेय कोसाध्यक्ष नंद कुमार ध्रुव, बुध राम मरकाम धन सिंह पोरतें, यशवंत प्रदान समस्त कोटा ब्लाक पदाधिकारी सदस्य व समस्त ग्रामवासी गोबरीपाठ जुटे  है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।