Latest news

एलसीआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स में इंटर स्कूल अभ्युदय खेल महोत्सव का  आयोजन

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

बिलासपुर। एलसीआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स, बोदरी, बिलासपुर में इंटर स्कूल अभ्युदय खेल महोत्सव 2024 का शुभारंभ महाविद्यालय प्रांगण में भव्यता के साथ हुआ। इस अवसर पर एलसीआईटी के क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी एलसीआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स खेल महोत्सव की मेजबानी कर रहा है। इस आयोजन में फुटबॉल, क्रिकेट, बास्केटबॉल (बालक वर्ग), और कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग) के मैच महाविद्यालय खेल मैदान में खेले जा रहे हैं।

खेलों के अतिरिक्त क्विज़ प्रतियोगिता, डांस और रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही हैं। खेल महोत्सव का उद्घाटन चेयरपर्सन श्रीमती सविता जैन ने आसमान में गुब्बारे उड़ाकर किया। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले के साथ-साथ कोरबा, मुंगेली, और जांजगीर-चांपा जिलों के स्कूलों की टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम:

कबड्डी (बालिका वर्ग): गुरुकुल स्कूल, चिंगराजपारा ने जीत दर्ज की।

कबड्डी (बालक वर्ग): आदर्श स्कूल बिल्हा, कोना मुंगेली स्कूल, और सूरजमल स्कूल की टीमों ने जीत हासिल की।

फुटबॉल: सेंट फ्रांसिस स्कूल, रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल, और लायंस इंटरनेशनल स्कूल, चांपा की टीमों ने जीत दर्ज की।

क्रिकेट: आधारशिला स्कूल, कोनी, और स्वामी आत्मानंद स्कूल, बिलासपुर की टीमों ने अगले दौर में प्रवेश किया।

पुरस्कार: विजेता टीमों को एलसीआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स द्वारा ₹5000 नकद राशि और ट्रॉफी दी जाएगी, जबकि उपविजेता टीमों को ₹3000 नकद और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

इस आयोजन को सफल बनाने में संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार जैन, उपसंस्था प्रमुख अंकित जैन, ग्रुप सेक्रेटरी उपकार राय, एलसीआईटी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड साइंस की प्रिंसिपल डॉ. अर्चना शुक्ला, उपप्राचार्य अभिनव पाल, एलसीआईटी स्कूल ऑफ़ फार्मेसी की प्रिंसिपल डॉ. श्रुति राठौर, और इंजीनियरिंग विभाग की उपप्राचार्य शुभी श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।