Latest news

रेलवे स्टेशन में बेहोश होकर गिरी महिला, जहर सेवन की उड़ा दी गई अफवाह

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ केबिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रविवार को एक महिला के अचानक बेहोश होकर गिरते ही हड़कम्प मच गया।अफवाह उड़ने लगी कि महिला ने जहर सेवन कर लिया है।जिसके बाद आनन फानन में रेलवे के कर्मचारियों ने महिला को रेलवे अस्पताल पहुंचाया।जहां महिला की बगैर जांच पड़ताल किये ही रेलवे हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने महिला को सिम्स रिफर कर दिया।घटना रविवार दोपहर प्लेटफार्म नम्बर एक कि है जहां प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रारंभिक तौर पर यह अनुमान लगाया गया था कि महिला ने जहर खाया था। लेकिन, सिम्स में डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद पता चला कि महिला को चक्कर आने की समस्या है, जिसके चलते वह प्लेटफार्म पर गिर गई थी। महिला का नाम आशा लता है और वह सक्ती की निवासी है। वह सक्ति से रायपुर जाने के लिए बिलासपुर पहुंची थी। बताया गया है कि आशा लता का स्वास्थ्य पहले से ही खराब रहता है और अक्सर उसे बेहोशी का अनुभव होता है। फिलहाल सिम्स अस्पताल में उसका उपचार जारी है।वहीं उसके परिजनों ने भी महिला के द्वारा किसी तरह का जहर सेवन नही करने की पुष्टि की गई है।इस घटना से जहां स्टेशन में तैनात रेलवे कर्मियों की सक्रियता सामने आई तो वहीं रेलवे अस्पताल की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है।जिन्होंने महिला का जांच पड़ताल किये बगैर ही उसके द्वारा जहर सेवन करना मानकर उसकी हालत नाजुक बताकर उसे सिम्स रिफर कर दिया गया।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।