बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बिलासपुर के लाल खदान ओवर ब्रिज के पास आज एक युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। घटना की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। आत्महत्या के कारणों का भी अभी पता नहीं चल सका है
तोरवा थाना क्षेत्र के लाल खदान केवटपारा निवासी दुर्गेश साहू पिता दुकालू राम साहू 25 वर्ष घर से सुबह चाय पीने के बाद निकाला था। घर से वाशी दे लालखदान ओवर ब्रिज के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर पहुंचा। सुबह 10:00 बजे के करीब वह ट्रेन के सामने कूद गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।