Latest news

छत्तीसगढ़ राज्य सस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बिलासपुर की टीम चैंपियन

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
3 Min Read
बिलासपुर के विजेता टीम।

बिलासपुर। 24 वी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ओपन जूनियर कबड्डी बालक व बालिका वर्ग मे बिलासपुर ने विजेता होने का खिताब हासिल किया इस संबंध मे जानकारी देते हुवे एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया की 24 वी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ओपन जूनियर कबड्डी (बालक /बालिका ) चैंपियनशिप 2024 का आयोजन जिला कबड्डी संघ कवर्धा की मेजबानी मे 22 से 24 नवंबर तक पी जी महाविद्यालय कवर्धा इंडोर स्टेडियम मे किया गया था ओपन जूनियर कबड्डी बालक वर्ग मे बिलासपुर नगर ने महासमुंद जिला को रोमांचक मुकाबले मे 1 अंक से हराकर लगातार 17 वी बार चैंपियन बना है वही बालिका वर्ग मे एस टी सी बिलासपुर ने बिलासपुर जिला को रोमांचक मुकाबले मे 2 अंको से हराकर बालिका वर्ग का ख़िताब जीता बालक व बालिका दोनों वर्गो की फाइनल मुकाबला ड्रा होने पर 5-5 रेड पर हार जीत का फैसला हुवा प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बालिका वर्ग मे खेला गया जिसमे दोनों टीम अंत तक 27-27 अंको पर समाप्त हुवा दोनों टीम की ओर से 5-5 रेड मे मैच का निर्णय हुवा जिसमे एस टी सी बिलासपुर ने 2 अंको से जीतकर चैंपियन बनी दूसरा फाइनल बालक वर्ग मे बिलासपुर नगर विरुद्ध महासमुंद जिला के मध्य खेला गया जिसमे दोनों टीम अंतिम समय मे 33-33 अंको पर मैच समाप्त हुवा मैच का निर्णय 5-5रेड मे हुवा जिसमे बिलासपुर ने 1 अंक से फाइनल मुकाबला जीतकर 24 वी ओपन जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का का ख़िताब जीता विजेता टीम बालक व बालिका वर्ग को छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एंव खेल युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा ने ट्रॉफी व 10000 रु नगद पुरुष्कार प्रदान किया वही बालक व बालिका वर्ग की उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 7000 रु नगद प्रदान किया गया इन खिलाड़ियों के विजेता होने पर छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ महासचिव प्रदीप यादव, बिलासपुर जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा,जिला कबड्डी संघ उपाध्यक्ष सौरभ राय जिला कबड्डी संघ कार्यकारिणी अध्यक्ष सुभाष परते,नगर कबड्डी संघ अध्यक्ष अवध राम चंद्राकर सचिव जितेंद्र सराफ, छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग चैयरमेन हेमंत यादव, जिला कबड्डी संघ सदस्य रूप सिंह नेटी व्यायाम शिक्षक महेन्द्र पटेल, राकेश देवागन, दुर्गेश साहू, मनीष यादव सभी ब्लाक कबड्डी संघ पदाधिकारियों व सदस्यों ने बधाई व शुभकामनायें दी है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।