Latest news

सब्जी बेचने वाले की मिली लाश,शरीर में चोट के निशान, परिजन ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस कर रही जांच

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

बिलासपुर।  जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा में शनि मंदिर के सामने सब्जी बेचने वाले की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।  इस वारदात ने परिजनों को सदमे में डाल दिया है स्थानीय निवासियों में भी भय और चिंता है।

मिली जानकारी के अनुसार, अज्जू साहू सब्जी बेचने का काम करता था, उस की लाश देर रात शनि मंदिर के सामने संदिग्ध हालात में मिली। मृतक के गले पर नुकीली चीज से किए गए हमले के निशान होने की बात की जा रही है। अज्जू का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, खासकर उसकी बहन जो लाश से लिपटकर बिलख रही थी। इस  दृश्य ने वहां उपस्थित लोगों को भी भावुक कर दिया।मृतक के परिजनों ने इस घटना को हत्या करार देते हुए इसकी जांच की मांग की है। उनका कहना है कि अज्जू  का किसी के साथ कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं था, फिर भी उसकी इस प्रकार से हत्या कर दी गई। परिवार वालों का यह भी दावा है कि अज्जू के गले पर नुकीली चीज के निशान हत्या की पुष्टि करते हैंसिरगिट्टी थाना क्षेत्र की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, शुरुआती जांच में पुलिस ने घटना की पुष्टि नहीं की है कि यह हत्या है या कोई अन्य वजह। पुलिस फिलहाल यह जांच कर रही है कि अज्जू की मौत के पीछे क्या कारण हो सकते हैं। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही हैइस घटना के बाद तिफरा और आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई है। लोग आशंकित हैं कि कहीं यह किसी संगठित अपराध का हिस्सा तो नहीं है। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा की चिंता को और बढ़ा दिया है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।