00 संगठन प्रभारी मनीष अग्रवाल ने कहा कि एकता और संगठित होकर साथ करें कम
बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी संगठन चुनाव बूथ स्तर शक्ति केंद्र से इकाई केंद्र तक 18 नवंबर तक पूर्ण करना प्रदेश एवं जिला अहवान पर।
संगठन चुनाव की प्रक्रिया के दक्षिण मंडल की कार्यशाला आयोजित की गई मंडल के संगठन चुनावी कार्यशाला में संगठन प्रभारी एवं चुनाव प्रभारी विजय ताम्रकार मंडल अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओ को संगठन चुनाव मे कार्यकर्ताओं पदाधिकारीयों की भूमिका एवं उसका महत्व चुनावी प्रक्रिया से अवगत कराते हुए मंडल के अंतर्गत शक्ति केंद्र इकाई केंद्र के संगठन चुनाव हेतु निर्धारित तिथि के अंतर्गत समय एवं तारीख तय की गई।
मंडल संगठन प्रभारी मनीष अग्रवाल ने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि एकता और संगठित रूप से संगठन चुनाव हेतु सभी मिलकर संगठन चुनावी जिम्मेदारी निभानी है ,2 सितंबर से चली रही ऑनलाइन मिस्ड कॉल भाजपा सामान्य सदस्यता पूर्ण होने के बाद सक्रिय सदस्यता का कार्य चल रहा है ,पार्टी के दिए लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक बूथ इकाई केंद्र से 200 सामान्य सदस्य बनाए गए, यशस्वी विधायक माननीय अमर अग्रवाल जी के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से मंडल के अंतर्गत 50 बुथ से 10000 सामान्य सदस्यता पूर्ण करते हुए, सक्रिय सदस्यता का लक्ष्य पूरे मंडल से 200 सदस्य बनाने का निर्देश यशस्वी विधायक अमर अग्रवाल जी ने भाजपा मंडल को दिया है जिसके अंतर्गत सक्रिय सदस्यता का कार्य मंडल में निवास रत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी के साथ-साथ भाजपा समर्थित सामाजिक, व्यापारिक, औद्योगिक ,सोशल एक्टिविस्ट, सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास सब पर विश्वास के नारे को चरितार्थ करते हुए, हर वर्ग के पार्टी की विचारधारा रीति से प्रभावित लोगों को सक्रिय सदस्यता हेतु आग्रह करना है।
सक्रिय सदस्य की पात्रता के अनुसार जो सामान्य सदस्य 50 सदस्य उनके द्वारा बनाए गए वही सक्रिय सदस्यता की पात्रता के अंतर्गत आते हैं। इसके अलावा विशेष परिस्थिति में जिला भाजपा के अनुसार सक्रिय सदस्यता हेतु निर्णय ले सकते हैं।
सदस्यता अभियान की पंजी सूची प्रदेश से मिले भाजपा रजिस्टर में प्रत्येक इकाई केंद्र के अनुसार करते हुए 12 नवंबर तक जिला सदस्यता प्रभारी जिला पदाधिकारी एवं प्रदेश सदस्यता प्रभारी के मार्गदर्शन में उसका सत्यापन अनिवार्य रूप से करते हुए 18 नवंबर तक प्रत्येक शक्ति इकाई केंद्र का चुनाव संपन्न करवाना है संगठन चुनाव हेतु जिला चुनाव अधिकारी के साथ-साथ मंडल से प्रत्येक शक्ति इकाई केंद्र में अलग-अलग क्षेत्र से मंडल के अंतर्गत चुनाव प्रभारी एवं सहयोगी बनाए गए आगामी समय में निकाय चुनाव भी होने वाले हैं, जिसकी घोषणा राज्य शासन के द्वारा अभी नहीं की गई है ,निकाय चुनाव संबंधी क्षेत्र की मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है अतः सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को मतदाता सूची के वास्तविक पुनरीक्षण कार्य में लगकर मतदाता सूची अवलोकिता करते हुए नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु मेहनत करनी चाहिए।
कार्यशाला में चुनाव प्रभारी विजय ताम्रकार ने कहा कि निर्विवाद रूप से मंडल की एकता और संगठन की कार्य कुशलता के आधार पर तय सीमा के अंतर्गत सत्यापन के साथ सभी वार्डों में चुनाव संपन्न करने का आग्रह पदाधिकारी से किया।
मंडल अध्यक्ष जुगल अग्रवाल ने स्वागत भाषण एवं महामंत्री नारायण गोस्वामी ने आभार संचालन अमित तिवारी के द्वारा किया गया , कार्यशाला में प्रमुख रूप से मनीष अग्रवाल विजय ताम्रकार आर विभा राव अमित तिवारी नारायण गोस्वामी श्रीमती शोभा कश्यप धीरेंद्र केसरवानी मोनू रजक जगदीश साव स्नेह लता शर्मा किरण सिंह संध्या चौधरी चंद्रिका साहू कविता वर्मा मीणा गोस्वामी दीपशिखा यादव रीना गोस्वामी गायत्री सोनी नवनीत जायसवाल नीतू साहू वंदना भारद्वाज सुनीता राज सरिता कमरे रुक्मणी सोनी सुनीता चौधरी पूजा खत्री सतीश यादव राजेश साहू मनीष गुप्ता अमित राठी राम साहू मधु राव सचिन कायरवार संजय चौहान प्रशांत कश्यप अयोध्या दरिया हरेंद्र तिवारी गणेश रजक महेंद्र जायसवाल अभिजीत मित्र दुर्गेश पांडे अमित श्रीवास प्रदीप वर्मा ईश्वर रजक नारायण कुर्रे किशोर यादव लक्ष्मी नारायण मनोज बघेल दिलीप प्रजापति मोहम्मद जुबेर मोहम्मद हफीज राजकुमार अहिरवार जवाहर बांधेकर शिव पटेल नीरज वर्मा परेश गुप्ता अभिषेक वर्मा शंकर शाह ओंमकार केसरवानी विकास एंथोनी केदार खत्री दाऊशुक्ला नरेश अग्रवाल नितिन श्रीवास जितेंद्र आंचल राजेश रजक सहित दक्षिण मंडल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थितथे।