Latest news

निर्धारित लक्ष्य पूरा कर कार्यकर्ताओं ने स्थापित किया कीर्तिमान :सिंहदेव

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
5 Min Read


00 भाजपा की एक दिवसीय कार्यशाला में सदस्यता ओर बूथ गठन पर चर्चा

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर की एक दिवसीय कार्यशाला जिला मुख्यालय में आयोजित की गई जिसमें पार्टी द्वारा चलाए गए प्राथमिक सदस्यता अभियान,सक्रिय सदस्यता एवं बूथ कमेटियों के गठन प्रक्रिया पर चर्चा की गई बैठक लेने आए बिलासपुर संभाग प्रभारी ओर जिला निर्वाचन प्रभारी अनुराग सिंह देव ने उपस्थित पदाधिकारियों से

बीजेपी की एकार्यशाला को संबोधित करते हुए अनुराग सिंह देव

सर्व प्रथम प्राथमिक सदस्यता अभियान ओर सक्रिय सदस्यता पर बात करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यक्रताओं ने अल्प समय में निर्धारित लक्ष्य पूरा कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है पूरे प्रदेश में 51 लाख लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर छत्तीसगढ़ को उन राज्यों में शामल करा दिया जहां सर्वाधिक सदस्यता कराई गई है विगत कुछ वर्षों में पार्टी ने अपना पूरा ध्यान बूथों पर केंद्रित किया है और यही वजह है कि प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम सहित पार्टी के छ: अनिवार्य कार्यक्रम बूथों में सुनिश्चित किए गए सदस्यता अभियान में बूथों की संरचनाओं को मजबूत बनाने के लिहाज से बूथों में कम से 200 प्राथमिक सदस्य और चार सक्रिय सदस्य बनाए जाने का प्रावधान किया गया है पूरे छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले को सर्वाधिक लक्ष्य दिया गया था जिसे पूरा करने के हम काफी करीब है पार्टी ने शेष लक्ष्य को पूरा करने 15 नवम्बर तक का समय दिया है इसी दौरान सक्रिय सदस्यता पूरा किया जाना होगा श्री अनुराग सिंह जी ने बताया कि सदस्यता अभियान के अगले चरण में बूथ कमेटियों की गठन प्रक्रिया अत्यंत ही महत्वपूर्ण है इस बाबत मंडल स्तर पर चुनाव प्रभारियों और सहयोगियों की नियुक्ति की गई है जिन पर गठन प्रक्रिया की समूची जिम्मेदारी होगी जिले के बाद हर हाल में 15 नवंबर तक मंडल स्तर पर कार्यशाला सम्पन्न कराए जाने होंगे जिसमें मण्डल कार्यकारिणी पदाधिकारी सदस्य शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक सह संयोजक इकाई अध्यक्ष सहित प्रमुख कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे बूथों पर 25 सदस्यीय कमेटी के साथ अन्य मापदंडों की पूर्ति अनिवार्य होगी तदोपरांत 16 से 30 नवम्बर के बीच बूथ कमेटी की गठन प्रक्रिया पूर्ण होंगे श्री सिंहदेव ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि जिस प्रकार से बिलासपुर जिले के कार्यक्रताओं ने सफलतापूर्वक सदस्यता अभियान को पूरा किया उसी तत्परता और जिम्मेदारी से बूथ गठन प्रक्रिया को संपन्न कराना होगा जिसमें बूथ अध्यक्ष सचिव बी एल ए 2 बूथ पालक सहित अन्य भारसाधक कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जानी है जिलाध्यक्ष कुमावत ने अपने उद्बोधन में बताया कि बिलासपुर जिले में 3 लाख 90 हजार प्राथमिक सदस्य बनाए जाने थे आज वर्तमान स्थिति में 3 लाख 66 हजार सदस्य पूरे जिले में ऑनलाइन ओर ऑफ लाइन प्रकिया से जिले में बनाए गए है और 2131 सक्रिय सदस्य बना लिए गए है आज की स्थिति में बना लिए गए सक्रिय सदस्यों की सूची का प्रकाशन जिला कार्यालय में किया जाएगा कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मोहित जयसवाल ने किया मंच पर पूर्व विधायक डा कृष्णमूर्ति बांधी रजनीश कुमार सिंह प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती हर्षिता पाण्डे गुलशन ऋषि कृष्ण कुमार कौशिक जयश्री चौकसे उपस्थित थे इस अवसर पर
बिलासपुर संभाग प्रभारी व जिला चुनाव प्रभारी अनुराग सिंहदेव, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, पूर्व विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, पूर्व विधायक रजनीश सिंह, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, जिला महामंत्री मोहित जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, जिला चुनाव सहयोगी कृष्ण कुमार कौशिक, जयश्री चौकसे, अमरजीत सिंह दुआ, किशोर राय, बृजभूषण वर्मा, तिलक साहू, अवधेश अग्रवाल, रामू साहू, सुधा गुप्ता, एस कुमार मनहर, राकेश चंद्राकर, मनोहर राज, पुनीता डहरिया, राकेश तिवारी, बीपी सिंह, निखिल केशरवानी, दुर्गा प्रसाद कश्यप, चंद्रप्रकाश सूर्या, लखन पैकरा, सैय्यद मकबूल अली, चंद्रप्रकाश सूर्या, रमेश लालवानी, मनीष अग्रवाल, प्रबीरसेन गुप्ता, विनोद सोनी, राजेश मिश्रा, दिलेन्द्र कौशिल, यदुराम साहू, मोहनलाल श्रीवास, रामलाल साहू, जुगलकिशोर अग्रवाल, अरविंद बोलर, संदीप दास, सोमेश तिवारी, पेंगनलाल वर्मा, बलराम देवांगन, धनंजय त्रिपाठी, जनक देवांगन, विजय अंचल, राजेन्द्र राठौर, राजकुमार साहू, हरनारायण तिवारी, राज्यवर्धन कौशिक, तिरिथराम यादव, महाराज सिंह नायक, राजेश कश्यप, दयाशंकर तिवारी सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।