बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में एक मकान से पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में युवतियों को पकड़कर हिरासत में लिया है। मामले में पुलिस की जाँच जारी है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोपका चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोपका नहर गली रोड, पर किराना दुकान के पास एक मकान पर सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है।सूचना प्राप्त होने के बाद मोपका चौकी पुलिस ने टीम बनाकर मंगलवार सुबह लगभग 11:30 बजे छापा मारा।कालोनी के उक्त मकान के आस पास रहने वाले लोगो के बीच कार्यवाही कि खबर को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि रेड के
दरमियान पुलिस ने उक्त मकान से लगभग 9 युवतियों को हिरासत में लिया है जिसमें 3 के
छत्तीसगढ़ पसे बाहर का होना बताया जा रहा है.
प्रभारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामले पर जांच कर विधिवत कार्यवाही की जाएगी।