Latest news

राजेंद्र नगर और बिरकोना मे गौरा गौरी पूजा अर्चना के बाद निकाली भव्य शोभायात्रा

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

00 बड़ी संख्या संख्या मे लोग रहे मौजूद, मांदर और मंजिरे की आवाज मे थिरके लोग

गौरा गौरी पूजा के साथ निकाली शोभायात्रा।

बिलासपुर।दीपावली के दिन गौरा गौरी पूजा का विशेष महत्व है यह पूजा मुख्य रूप से विशेष रूप से उन परिवारों में की जाती है जहाँ महिलाएं अपने पति और परिवार की भलाई के लिए प्रार्थना करती हैं।

गौरी गौरा पूजा के दौरान शहर विधायक अमर अग्रवाल।

इसी कड़ी मे राजेंद्र नगर,महामाया नगर वार्ड 64 मे गौरा गौरी पूजा के उपरांत संध्या के उपरांत विसर्जन के लिए ले जाते हुए सैकड़ो की तादात मे लोग एक साथ भगवान् शिव की प्रतिमा के साथ झूमते गाते नजर आये जहाँ महिलाओ की भारी उपस्थिति पुरुषो की अपेक्षा ज्यादा रहीइस दिन महिलाएं विशेष रूप से व्रत रखती हैं, घर को साफ-सुथरा करती हैं और रंगोली बनाती हैं। पूजा में गौरी माता की पूजा की जाती है, जिनसे सुख-समृद्धि और खुशियों की कामना की जाती है। इस दिन महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं और मिठाई तैयार करती हैं।दीपावली पर गौरा गौरी पूजा के साथ दीप जलाकर माता लक्ष्मी की भी आराधना की जाती है, जिससे घर में सुख-समृद्धि का आगमन हो सके। इस दौरान शहर विधायक अमर अग्रवाल ने पूजा अर्चना की।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।