Latest news

कराते में छत्तीसगढ़ की झोली में गिरे दो गोल्ड

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

00 रूची देवांगन और पीयूष यादव ने  किया शानदार प्रदर्शन
बिलासपुर। आल इंडिया गोजू रयु कराते डू फेडरेशन एवं झारखंड गोजू रयु कराते डू एसोसिएशन के तत्वावधान में 26 व 27 अक्टूबर को दो दिवसीय ईस्ट ज़ोन कराते चैम्पियनशिप निर्मला कालेज, दोरंदा रांची झारखंड में संपन्न हुआ जिसमें झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, उड़ीसा के कराते खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल किया। आल इंडिया गोजू रयु कराते डू फेडरेशन के मुख्य प्रशिक्षक व अध्यक्ष हांसी एल. नागेश्वर राव के मार्गदर्शन में यह आयोजन संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ कराते टीम ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वजन वर्ग में जीत हासिल किया जिसमें बालिका वर्ग 14 वर्ष में – 40 किग्रा में रूची देवांगन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किए – 60 किग्रा में सौम्या विश्वकर्मा ने ब्राउज़ मेडल प्राप्त की। उसी प्रकार 14 वर्ष बालक वर्ग में – 40 किग्रा में पीयूष यादव ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा बनाया। -35 किग्रा में हर्षित सिंह चंदेल ने सिल्वर मेडल, तुरन्यू नेताम ने सिल्वर मेडल, – 50 किग्रा में डेविड साहू ने ब्राउज़ मेडल प्राप्त किया इसी प्रकार अथर्व शर्मा, वेदांत साहू, दिव्यांशु खांडे, एन. सत्य सांई सुन्दर ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया इस तरह से सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट मेडल और ट्राफी से सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ गोजू रयु कराते डू एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक सेन्सई विनय गढ़ेवाल को साल प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।