Latest news

करगी रोड स्टेशन में उत्कल एक्सप्रेस, बेलगहना स्टेशन में दुर्ग–अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस व टेंगनमाड़ा स्टेशन में बिलासपुर–चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस के ठहराव का लोकार्पण

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

बिलासपुर । रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार यात्री सुविधाओं का क्रमिक विकास एवं उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है । इसी संदर्भ में करगी रोड स्टेशन में 18477/18478 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस, टेंगनमाड़ा स्टेशन में 18257/18258 बिलासपुर-चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस एवं बेलगहना स्टेशन में 18241/18242 दुर्ग–अम्बिकापुर–दुर्ग एक्सप्रेस एक्सप्रेस का ठहराव की सुविधा आज दिनांक 28 अक्टूबर 2024 से उपलब्ध कराई गई है | इस सुविधा का लोकार्पण आज तोखन साहू म राज्यमंत्री, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय,  के कर कमलों द्वारा किया गया | इस अवसर पर करगी स्टेशन में आयोजित लोकार्पण समारोह में  अटल श्रीवास्तव, माननीय विधायक कोटा एवं जनप्रतिनिधियों के अलावा अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री योगेश कुमार देवांगन, वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह, वरि.मंडल संरक्षा आयुक्त डी एस तोमर सहित अधिकारी  नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम के प्रारंभ में अपर मंडल रेल प्रबंधक  योगेश कुमार देवांगन द्वारा प्लांटर से इस अवसर पर संबोधित करते हुये श्री तोखन साहू माननीय राज्यमंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार ने कहा कि यह गरिमामय समारोह इस क्षेत्रवासियों के लिए सुखद पल है| इन गाड़ियों के ठहराव की सुविधा के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई दी तथा माननीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया | उन्होने रेलवे द्वारा किया जा रहे अधोसंरचना विकास, यात्री सुविधा विकास, सुरक्षा तथा संरक्षा विकास कार्य के बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की | माननीय विधायक श्री अटल श्रीवास्तव ने इस सुविधा के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई व शुभकामनायें दी तथा इसे इस क्षेत्र के लोगों के लिए एक सुखद पल बताया |

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।