00 नसबंदी में लापरवाही से महिलाओं और टीकाकरण में गड़बड़ी से बच्चों की जा चुकी है जान
00 भाजपा सरकार की हो चुकी है किरकिरी
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में लापरवाही को लेकर एक बार फिर भाजपा सरकार घिर गई है।इस बार दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद सर्जरी के दौरान कई आदिवासी बुजुर्गों की दृष्टि प्रभावित हो गई, जिससे उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। इस गंभीर मामले में स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, और इस घटना को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। कांग्रेस ने इसे अंखफोड़वा कांड-2 के रूप में संबोधित करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही जांच कमेटी का गठन किया है। इससे पहले भी सरकारी अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन में लापरवाही बरतने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। यही नहीं वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ का नसबंदी कांड पूरे देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय मीडिया में सुर्खियों में बना था। कुछ महीनो पूर्व बिलासपुर में ही टीकाकरण मेल पर वही बरतने से बच्चों की जान चली गई थी।