00 सोशल मीडिया में व्यापारी संघ के कुछ पदाधिकारी सिंधी समाज के त्यौहार के दिन दुकान बंद रखने की बात कर रहे
बिलासपुर Bilaspur। बोदरी नगर पालिका परिषद में विवाद ने तूल पकड़ लिया है। आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं और साथ ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दिन यानी 30 मार्च को पूर्ण बंद का ऐलान किया है।
बोदरी में नगर परिषद का विवाद
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नगर पालिका परिषद बोदरी में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की शपथ ग्रहण के बाद से ही प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही और पक्षपात के आरोप सामने आए हैं। बताया गया है कि सीएमओ और इंजीनियर की गैर-जिम्मेदाराना कार्यशैली के चलते स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अनदेखा किया जा रहा है।
15 फरवरी 2025 को घोषित चुनाव परिणामों में अध्यक्ष पद पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जीत हुई थी। इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नगर परिषद में कार्यों को सुचारू रूप से नहीं चलाया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी का ऐलान
चकरभाठा में 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर आम आदमी पार्टी ने उस दिन पूर्ण बंद का ऐलान किया है। पार्टी का कहना है कि इस बंद के माध्यम से वे प्रशासन की लापरवाहियों और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।
जनता की समस्याओं पर ध्यान देने की मांग
पार्टी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नगर परिषद के संचालन में हो रही समस्याओं का समाधान किया जाए। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन द्वारा समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो वे बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं।
आम आदमी पार्टी के इस कदम से स्थानीय स्तर पर राजनीति और गर्मा सकती है।