Latest news

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सड़क दुर्घटना के कारणों की जानकारी के लिए बनाई संयुक्त टीम

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
3 Min Read

🔹 टीम में पुलिस, यातायात, एन एच, एन एच आई, पी डब्ल्यू डी, नगर निगम आदि विभाग होंगे शामिल

🔹 कारणों की जानकारी एकत्रित कर समीक्षा उपरांत विभाग अनुरूप की जाएगी आवश्यक समाधान कारक आवश्यक प्रयास

🔹 संयुक्त टीम के द्वारा शीघ्र दी जाएगी कारणों की समीक्षात्मक

Bilaspur बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में नियमित रूप से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सघन एवं सख्त कठोर कार्रवाई की जा रही है परंतु फिर भी सड़क मार्ग में वाहन चलाते समय वाहन चालकों की स्वयं की लापरवाही या यातायात नियमों के प्रति अवहेलना, नियमो के पालन के प्रति गंभीरता के अभाव, यातायात अनुशासन एवं ट्रैफिक सेंस के साथ वाहन चालन नही करने आदि कारणो से घटित होने वाली दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश सिंह द्वारा रोड सेफ्टी से जुड़े हुए विभिन्न विभागों के मध्य परस्पर अंतर समन्वय के साथ सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सामूहिक प्रयास करने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख एवं राजपत्रित अधिकारियों का आवश्यक बैठक लिया गया। जिले में अलग-अलग क्षेत्र के लिए अलग-अलग टीम तैयार कर सड़क दुर्घटनाओं की ग्राउंड लेवल जानकारी एकत्रित करके प्राप्त आंकड़ों की समीक्षा कर दुर्घटनाओं के कारणों के समाधान कारक पहलुओं पर क्या-क्या आवश्यक प्रयास किया जा सकते हैं के संदर्भ में बिंदुवार अपने अपने कार्यक्षेत्र के अनुरूप क्या क्या त्वरित कार्यवाही किए जा सकते हैं इस संदर्भ में शीघ्र प्रयास किए जाने हेतु टीम को निर्देशित किया गया है विभिन्न विभागों के अंतर समन्वय के साथ नेशनल हाईवे, स्टेट हाइवे एवं ग्रामीण सड़कों में इंजीनियरिंग बनावट की समीक्षा कर तदनुसार वहां पर दुर्घटना को रोकने हेतु क्या-क्या प्रयास किया जा सकते हैं वहीं किसी भी सड़क दुर्घटनाओं के दौरान किस तरीके से आहत व्यक्ति को जोखिम से बाहर निकाला जा सके इस हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर सड़कों के नजदीकी हॉस्पिटलों की सूची बनाई गई है ताकि अविलंब नजदीकी अस्पताल में आहत व्यक्ति को शीघ्र ही स्वास्थ्य उपचार हेतु पहुंचाई जा सके। उक्त बैठक में पुलिस विभाग, नेशनल हाईवे, पी डब्लू डी, एन एच आई, नगर निगम सहित अन्य विभाग के राजपत्रित अधिकारी उपस्थित थे।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।