बिलासपुर। अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ग्राम बिटकुली और मटियारी में छापा मारकर कच्ची महुआ शराब और गांजा सहित लाखों रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के नेतृत्व में की गई।
जप्त मादक पदार्थ
- कच्ची महुआ शराब: 230 लीटर, अनुमानित कीमत ₹79,000।
- गांजा: 2.200 किलो, अनुमानित कीमत ₹22,000।
गिरफ्तार आरोपी
- अजय सारथी (32), निवासी बिटकुली – 120 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ।
- आनंद कुंवर सारथी (35), निवासी बिटकुली – 110 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ।
- लक्ष्मी बाई मालिया (36), निवासी मटियारी – 2.200 किलो गांजा के साथ।
कार्रवाई का विवरण
बिलासपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बिटकुली में भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है। इसके आधार पर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की।
- ग्राम बिटकुली:
- अजय सारथी और आनंद कुंवर सारथी से क्रमशः 120 और 110 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त की गई।
- ग्राम मटियारी:
- लक्ष्मी बाई मालिया गांजा बेचते हुए पकड़ी गई। उसके पास से 2.200 किलो गांजा बरामद किया गया।
कानूनी कार्रवाई
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इनके खिलाफ अवैध शराब निर्माण और मादक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के साथ सउनि शिव सिंह बक्साल, प्र आर परमेश्वर सिंह, जयपाल बंजारे, मनहरण सिंह, कौशल प्रसाद वस्त्रकार, आरक्षक सुभाष मरावी, ज्ञानेश्वर यादव, राजेंद्र साहू, रामचंद्र उईके, प्रकाश जगत और म आर प्रियंका मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई।
सख्त कार्रवाई का संदेश
बिलासपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने नशे के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।