( मेंस सीनियर एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता 2025
Bilaspur बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मेंस सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
जिसका बिलासपुर अपना पहला मैच दिल्लीरझरा के मैदान में प्लेट कंबाइंड के मध्य खेलने उतरी है
और बिलासपुर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक दो विकेट पर 49 बना लिए थे ।
आज दिनांक 19 मार्च को बिलासपुर ने 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 34.2 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिए ।
बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहित रावत ने नाबाद 33 रन बनाए और मोहम्मद इरफान ने 12 रनों का योगदान दिया ।
प्लेट कंबाइंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए शशांक तिवारी ने पांच बहुमूल्य विकेट प्राप्त किया, इस तरह बिलासपुर ने अपना पहला मैच तीन विकेट से जीत दर्ज कर 6 अंक प्राप्त करने में सफल हुई।
बिलासपुर अपना अगला चार दिवसी मैच 22 मार्च को सरगुजा के मध्य आरडीसीए मैदान में खेलेगी।
मैच के निर्णायक अनिल सिंह और राणा प्रताप सिंह है स्कोरर महेंद्र साहू और ऑब्जर्वर कमल घोष टीम के कोच मोईन मिर्जा है।
इसके अलावा बिलासपुर ब्लू अपना पहला मैच राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में बीएसपी के मध्य खेल रही है।
जिसमें बिलासपुर ब्लू ने दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक एक विकेट पर 9 रन बना लिए थे।
आज तीसरे दिन का खेल खेलते हुए बिलासपुर ब्लू ने 82 ओवर में आठ विकेट खोकर 298 रन बना लिए हैं और बीएसपी से 391 रनों की बढ़त बना चुकी है ।
बिलासपुर ब्लू की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए दीपक सिंह बघेल ने अपने मैच में दूसरे अर्ध शतक के साथ दूसरी पारी में भी 73 रनों का योगदान दिया विकेटकीपर शाहबाज हुसैन हुसैन ने 59 रन बनाए और दिन का खेल खत्म होते तक सनी पांडे ने 63 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं ।
बीएसपी की ओर से गेंदबाजी करते हुए देव आदित्य सिंह ने पांच विकेट और जीवेश कुमार भुट्टे ने दो विकेट प्राप्त किए हैं।
कल दिनांक 20 मार्च को चौथे दिन का खेल खेला जाएगा ।
मैच के निर्णायक विशाल सिंघानिया और जिगर बावरिया हैं स्कोरर अविनाश भारद्वाज और ऑब्जर्वर अजय तिवारी टीम के कोच सुशांत शुक्ला हैं ।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।