Bilaspur बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले बोदरी नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा भा ने पार्षदों के साथ शपथ ली। आम आदमी पार्टी ने नगर पालिका परिषद बोदरी में जीत दर्ज की है।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक मौजूद थे। हालांकि शपथ लेने के बाद उन्होंने पदभार ग्रहण नहीं किया इसकी वजह उनके लिए परिषद में कक्ष की स्थापना नहीं होना है।


वॉर्ड नंबर 14 के पार्षद विजय वर्मा ने बताया कि इस नगरीय निकाय चुनाव में जनता ने हमारे उपर विश्वास करके नगर पालिका परिषद बोदरी के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है। शपथ ग्रहण हुआ है। आज से हमारा दायित्व शुरु हो गया है। हम कोशिश करेंगे कि सबको साथ लेकर हर दिक्कतों को दूर करते हुए काम करेंगे। नगर का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा ने जानता का धन्यवाद करते हुए कहा कि जानता ने हमे जीत दिलाई है। 15 सालो से मेरे पति जनता की सेवा में लगे है। अब हम दोनों मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे।
आप नेता सरदार जसबीर सिंह चावला ने कहा कि हमारी पार्टी के लिए बहुत खुशी की बात है। कि बोदरी में अध्यक्ष पद के लिए आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी निर्वाचित हुई है। जिस उम्मीद के साथ उन्होने पार्टी में प्रवेश की थी,उनकी जीत हुई है जिससे हम बोदरी की जनता का धन्यवाद करते हैं। और उनकी आशा अनुरूप काम करेंगे। आप नेता ने आपत्ति जताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी भी राष्ट्रीय पार्टी है। यहां के विधायक आए उनका स्वागत है, भाजपा के उपाध्यक्ष है उनका भी हम स्वागत करते है। आप पार्टी की अध्यक्ष था उनका प्रोटोकॉल था तो ये उनका समझ में था कि संगठन के महामंत्री को भी मंच में जगह दे। खैर हम अपना अधिकार लड़ के लेना जानते हैं।
आप पार्टी की महिला नेत्री प्रियंका शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा शपथ ग्रहण कोई पार्टी का कार्यक्रम नहीं होता है। शपथ ग्रहण शासकीय कार्य होता है। उन्होंने कहा कि आमंत्रण पत्र पर अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा का नाम नहीं लिखा गया था। यहां तक हमारे अध्यक्ष जिस कमरा में बैठेगी उस रूम में ताला लगाकर सीएमओ मैडम चली गई है। और हमने कहा मंच में हमारे संगठन महामंत्री को भी जगह मिलनी चाहिए। जबकि वह छाया विधायक भी है।