Latest news

हुज्जतबाजी करने वालों ने किया सरेंडर,भूल सुधारने दुकानदारों ने निगम के साथ मिलकर की सफाई

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
3 Min Read

सफाई कार्य में श्रमदान कर स्वच्छता में योगदान का लिया संकल्प

दुर्व्यवहार करने वाली टीम से सार्वजनिक रुप से मांगी माफी,पेट्रोलिंग टीम के साथ किया गया था विवाद

  • बिलासपुर।शुक्रवार को स्वच्छता पेट्रोल टीम के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दुकानदारों ने निगम के साथ मिलकर सड़क और आसपास की सफाई कर सार्वजनिक रुप से माफी मांगा। गलती का अहसास होने पर दुकानदारों ने शनिवार को नगर निगम के कर्मचारियों से खेद व्यक्त किया और वाजपेयी मैदान से पंडित देवकीनंदन चौक तक सफाई अभियान में  श्रमदान किया। इस दौरान व्यपारियों ने संकल्प भी लिया की अब अपने दुकानों में डस्टबिन रखेंगे और उसका नियमित उपयोग करेंगे,इसके अलावा शहर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान भी देंगे। सामूहिक सफाई अभियान में आज जोन क्रं 3 के साथ स्थानीय पार्षद राजेश सिंह भी उपस्थित रहें। हुज्जतबाजी करने वाले दुकानदार द्वारा एक हजार जुर्माना देने के बाद सील किए गए दुकान को खोल दिया गया है। दरअसल पूरी घटना शुक्रवार की है,जब स्वच्छता पेट्रोल की टीम ने निरीक्षण के दौरान प्रताप टाकिज के पास चंदन मल्टी स्टोर के संचालक को कचरा सड़क पर फेंकते पकड़ा था,दुकान में डस्टबिन का उपयोग नहीं करने और कचरा फैलाने पर निगम की टीम ने कार्रवाई शुरु की तब आस पास के दुकानदार और बुलाए गए कुछ बाहरी लोगों के द्वारा पेट्रोलिंग टीम के साथ गाली गलौज और हुज्जतबाजी की गई थी,इसके अलावा जुर्माना नहीं दिया गया था। घटना के तुरंत बाद निगम ने सख्त कार्रवाई करते हुए उक्त दुकान को सील कर दिया था। घटनाक्रम की पूरे शहर में भर्त्सना की गई थी,अपनी गलती का अहसास होने पर आज दुकानदारों ने माफी मांगते हुए निगम के सफाई अभियान में अपना योगदान दिया।
  • अभियान का दिख रहा असर

स्वच्छता पेट्रोल को शुरु करने का उद्देश्य आमजनों में स्व्च्छता के प्रति जागरुकता लाना और शहर को स्वच्छ रखने में सभी का सहयोग प्राप्त करना है,जिसका सकारात्मक असर दिखने लगा है। आज दुकानदारों द्वारा अपनी भूल का अहसास होना और स्वच्छता कार्य में श्रमदान करना इसका सबसे ताजा उदाहरण है। इसी प्रकार पेट्रोलिंग टीम की कार्रवाई और समझाने के बाद कई स्थानों पर रहवासियों और दुकानदारों ने डस्टबिन रखना प्रारंभ कर दिया है,सड़को पर रखें मलबे को हटा रहे हैं। आज भी स्वच्छता पेट्रोल की टीम द्वारा भक्त कंवर राम मार्केट में व्यापारियों के साथ बैठक कर स्वच्छता के विषय पर चर्चा की गई और स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की गई।

*अब तक सैकड़ों लोगों पर कार्रवाई,4 लाख से अधिक जुर्माना


  • दो अक्टूबर से अब तक स्वच्छता पेट्रोल और जोन की टीम द्वारा गंदगी करने और कचरा फैलाने वाले सैकड़ों लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है और जुर्माने के तौर पर 4 लाख 18 हजार 700 रुपये वसूल किया गया है।
खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।