Latest news

नेपाल में आयोजित SBKF INTERNATIONAL GAMES – पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बिलासपुर मंडल के राव को मिला प्रथम पुरस्कार।

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा बधाई दी गई है तथा भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया

बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के पुरुष खिलाड़ी टी. एस. प्रकाशराव ने 31 अगस्त से 04 सितम्बर 2024 तक नेपाल के रंगसाला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पोखरा में आयोजित SBKF INTERNATIONAL GAMES - 2024 के 120 किलोग्राम वर्ग के पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम पुरस्कार किया है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी टी. एस. प्रकाश राव बिलासपुर स्टेशन में वाणिज्य विभाग में डिप्टी सीटीआई के पद पर कार्यरत है । इससे पहले भी प्रकाश राव कई बार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में देश एवं भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुये अनेक पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं । बिलासपुर मंडल द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाता रहा है। इसी का परिणाम है कि आज विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ी देश एवं भारतीय रेलवे के साथ ही साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नाम रोशन कर रहे है । उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय, वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह द्वारा बधाई दी गई है तथा भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया ।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।