Latest news

ऑनलाइन फायनेंशियल फ्राड:  गिरोह पकड़ा गया, पुलिस ने किया अलर्ट

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
7 Min Read

 डॉ. संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर के निर्देशन एवं  रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शशन में साइबर अपराधियों पर लगातार की जा रही कार्यवाही

 रेंज सायबर थाना टीम द्वारा सायबर ठगी करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।

 व्हाट्सएप ग्रुप में लोगों को जोड़ कर शेयर ट्रेडिंग एप के माध्यम से अधिक लाभ कमाने का झांसा देकर 14.25 लाख रुपए की ठगी

 धोखाधडी से कमाए धन का सट्टा, ऑनलाइन गेम खेलने में करते थे उपयोग

रेंज सायबर थाना बिलासपुर के अपराध क्रमांक 05/2025 धारा 318(4), 3(5), 111 BNS के प्रकरण में की गई कार्यवाही

गिरफ्तार आरोपी
01.रामकृपाल साहू पिता देवराम साहू उम्र 35 वर्ष निवासी इंद्रावती नगर कोहका थाना सुपेला भिलाई
02.जितेन्द्र अग्रवाल पिता वेद प्रकाश अग्रवाल उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 38 जय स्तंभ चौक के पास अम्बिकापुर जिला सरगुजा हाल मुकाम संजय नगर ओडगी नाका बैकुण्ठपुर जिला कोरिया

बिलासपुर। ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में अधिक लाभ कमाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।

प्रार्थी श्याम सुंदर प्रसाद पिता विशेश्वर प्रसाद उम्र 41 साल निवासी मकान नंबर ए-2/104 शांति नगर, शिवम रेसीडेंसी मंगला चौक बिलासपुर द्वारा 05 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 के मध्य शेयर ट्रेडिंग में तीन गुना लाभ होने के नाम पर झांसा देकर कुल 14,25,000/- रूपये का ऑनलाईन ठगी का लिखित आवेदन पत्र पेश करने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के विवेचना दौरान, प्रार्थी के बैंक खाता का संबंधित बैंक से बैंक स्टेटमेंट तथा सायबर पोर्टल में किये रिपोर्ट का ए.टी.आर. रिपोर्ट के आधार पर खाताधारको एवं मोबाईल धारकों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया जो बैकुण्ठपुर (कोरिया) एवं कोहका जिला दुर्ग का होना पाये जाने पर संदेही बैंक खाता धारक/मोबाईल धारक रामकृपाल साहू निवासी कोहका थाना सुपेला भिलाई व जितेन्द्र अग्रवाल निवासी बैकुण्ठपुर जिला कोरिया पता तलाश करने पर अपने मकान में उपस्थित मिले जिसे टीम अधिकारी/कर्मचारी द्वारा तलब कर थाना रेंज सायबर बिलासपुर लाकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ऑनलाईन गेमिंग के नाम पर किराये में खाता लेने-देने का काम व ठगी रकम से प्राप्त कमीशन राशि को आपस में बांटना बताये दोनों आरोपियों के द्वारा लाखों रुपयों का हस्तांतरण कराया गया है जिसका पृथक-पृथक मेमोरण्डम कथन लिया गया। आरोपी रामकृपाल साहू निवासी कोहका थाना सुपेला भिलाई पूर्व में भी ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने व खिलने में संलिप्त रहा है जिसके मोबाइल की जांच की जा रही है जांच पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
ऑनलाईन ठगी करने में उपयोग में लाये अपने-अपने 01 नग मोबाईल एवं सीम कार्ड, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड व आधार कार्ड को पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपियों को अपराध धारा से अवगत कराकर दिनांक 23.02.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में अति. पुलिस अधीक्षक (ACCU) श्री अनुज गुप्ता, सीएसपी सिविल लाईन श्री निमितेष सिंह, सी एस पी कोतवाली ips श्री अक्षय साबद्रा के मार्गदर्शन तथा प्रभारी रेंज सायबर थाना बिलासपुर निरीक्षक विजय चौधरी, उनि अजय वारे, सउनि सुरेश पाठक प्रधान आरक्षक सैय्यद साजिद एवं विक्कू ठाकुर आर. विजेंद्र मरकाम का विशेष योगदान रहा।

-ः बिलासपुर पुलिस की अपील :-
साइबर ठग आये दिन नये नये तरीको के माध्यम से आम जनता से धोखाधड़ी करने का प्रयास करते है –
 शेयर मार्केट में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देने वाले अनजान कॉल से सावधान रहें एवं किसी भी प्रकार के व्हाट्सएप ग्रुप में न जुडे़ और न ही किसी प्रकार की जानकारी साझा करें।
 कोई भी व्यक्ति अनजान नम्बर से अपने आप को कस्टम विभाग, पुलिस अधिकारी, सी.बी.आई. अथवा ई.डी. का अधिकारी बताकर बताकर ठगी करने का प्रयास करते है जिसमें पार्सल कैंसल हो गया है पार्सल में 11 नग एटीएम कार्ड ड्रग्स मिला है जिसे कस्टम विभाग द्वारा जप्त किया गया है कहकर ‘‘डिजीटल अरेस्ट’’ के नाम पर ठगी किया जा रहा है इस प्रकार के ठगी से सावधान रहे।
 पार्सल के नाम पर मोबाईल नंबर पर कॉल करने कहा जाता है जिससे कस्टमर का कॉल फारवर्ड एक्टिवेट हो जाता है और कॉल तथा मैसेज की जानकारी ठगों के पास चली जाती है तो इस प्रकार के कॉल से सावधान रहे।
 किसी भी लुभावने या सस्ती कीमतों पर मिलने वालों सामानों को खरीदते समय नगद, कैश, ऑन डिलीवरी) में लेन-देन करें।
 अनजान व्यक्ति जिसका नम्बर आपके मोबाईल पर सेव नही है उसके साथ कभी भी कोई निजी जानकारी, बैंकिग
जानकारी, ओटीपी, आधार एप डॉउनलोड या सर्च करने से बचे।
 कम परिश्रम से अधिक लाभ कमाने अथवा रकम दुगना करने का झांसा देने वाले व्यक्तियों से सावधान रहे खुद को स्वयं होकर ठगो के पास न पहॅुचाये।
 स्वयं की पहचान छुपाकर सोशल मिडीया फेसबुक, इन्स्टाग्राम, व्हाट्सएप इत्यादि के माध्यम से ईंटिमेट (अश्लील लाईव चैंट) करने से बचे।
 परीक्षा में अधिक अंको से पास करा देने की झांसा देने वाले व्यक्तियो खासकर +92 नम्बरो से होने वाले साइबर फ्रॉड की घटना घटित होने पर निम्न प्रकार से त्वरित
रिपोर्ट दर्ज करा सकते है : –
तत्काल नजदीकी थाना में अपनी शिकायत दर्ज करें।
 हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है।
 http://cybercrime.gov.in पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।