Latest news

डॉ सहारे के निलंबन पर हाईकोर्ट की रोक, सिम्स के डीन को लेकर नया बखेड़ा, मूर्ति गए हैं अमेरिका

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
3 Min Read

0 छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने की थी कार्रवाई

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित मेडिकल कॉलेज सिम्स के डीन के पद को लेकर अब एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS) के डीन डॉ. केके सहारे के निलंबन आदेश पर रोक लगा दी है। वहीं शासन ने डॉक्टर रमनेश मूर्ति को  नया डीन नियुक्त किया था जो अमेरिका गए हुए हैं। इधर स्टे आदेश मिलते ही डॉ. सहारे ने फिर से डीन का चार्ज ले लिया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बिलासपुर प्रवास के दौरान सिम्स में शासी निकाय की बैठक ली थी। बैठक में अनुपस्थित रहने पर पर डीन डॉ.सहारे को निलंबित करने का आदेश दिया था, जिसे उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दीथी। इस मामले की सुनवाई जस्टिस पीपी साहू की सिंगल बेंच में हुई।

अपने निलंबन आदेश के खिलाफ डॉ.केके सहारे ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में बताया 22 सितंबर 2024 को उन्होंने चिकित्सा शिक्षा आयुक्त के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया था। इसमें अपने भाई के निधन होने के कारण तीन दिन की छुट्‌टी ली थी। इसी दौरान  ने सिम्स में शासी निकाय की बैठक बुलाई थी, तब उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने की जानकारी पहले ही दे दी थी।याचिकाकर्ता डॉ. सहारे के एडवोकेट ने कोर्ट को बताया कि भाई के निधन की जानकारी देने के बाद भी दुर्भावना के चलते उन्हें निलंबित किया गया है। शासन नियमों के अनुसार किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को अनुपस्थित होने पर पर्याप्त कारण के अभाव में अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का प्रावधान है। लेकिन, उन्होंने पहले ही छुट्‌टी पर जाने का कारण बता दिया था। इसके बावजूद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।
इस मामले की प्रारंभिक सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता डॉ. सहारे के निलंबन आदेश पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही प्रकरण में राज्य शासन, स्वास्थ्य सचिव और चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मालूम हो कि डॉक्टर मूर्ति के अमेरिका जाने के बाद डॉक्टर अर्चना सिंह को दिन का कार्यकाल संभाना था।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।