0 जोन क्रमांक 3 के सेनेटरी इंस्पेक्टर पर भी गिरी गाज
- सफाई कार्यों का कमिश्नर ने लिया जायजा,सफाई कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, रामकी और लायंस को जवाब देने 24 घंटे का समय,पेनाल्टी की चेतावनी
बिलासपुर।सुबह सफाई कार्य के निरीक्षण में निकलें निगम कमिश्नर श्अमित कुमार ने खामी मिलने पर सफाई ठेका कंपनी लायंस सर्विसेस,कचरा कलेक्शन कंपनी रामकी और एक सेनेटरी इंस्पेक्टर को नोटिस जारी किया है। 24 घंटे के भीतर संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर दोनों ठेका कंपनी के खिलाफ पेनाल्टी समेत अन्य कार्रवाई की जाएगी, वहीं सेनेटरी इंस्पेक्टर को एक दिन के वेतन काटने की चेतावनी दी गई है। दरअसल निगम कमिश्नर अपने नियमित निरीक्षण के दौरान आज सुबह जोन क्रमांक 3 का जायजा लिया। इस दौरान कई स्थानों पर कचरे का ढेर मिला, सड़कों से निकलने वाले कचरे और डस्ट,सड़क किनारे और खाली मैदानों पर दिखें जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए निगम कमिश्नर श्री कुमार ने स्वच्छता अमले को फटकारा और भविष्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दिया। निगम कमिश्नर ने कहा की स्वच्छता कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निगम कमिश्नर के निरीक्षण में कुछ स्थानों पर घरों से निकलने वाले कचरे चौराहे और गलियों पर मिलें और डोर टू डोर कलेक्शन वाली गाड़ियों के लेट पहुंचने की भी शिकायत मिली जिस पर रामकी कंपनी को नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा गया है,नोटिस में अनुबंध शर्तों के अनुसार 11500 पेनाल्टी और कचरों को निगम द्वारा उठाने और डिस्पोज करने पर लगने वाले खर्च का डेढ़ सौ गुना पेनाल्टी पटाने के संबंध में जवाब मांगा गया है,जवाब नहीं मिलने पर पेनाल्टी की कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह सड़क के स्विपिंग वेस्ट को सड़क किनारे और खाली प्लाट में डाला जा रहा है,जिसके लिए मैकेनाइज्ड और मैन्युअल स्विपिंग कंपनी लायंस सर्विसेस को नोटिस जारी कर एक लाख रूपये प्रतिदिन पेनाल्टी के संबंध में जवाब मांगा गया है। निरीक्षण के दौरान मिली कमी पर नाराज़गी जाहिर करते हुए निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने जोन क्रमांक 3 के सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रमोद दुबे को भी नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब देने कहा है, संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर एक दिन के वेतन कटौती की कार्रवाई की जाएगी।
दो दुकानदारों को मौके पर जुर्माना
जोन क्रमांक 3 के निरीक्षण के दौरान निगम कमिश्नर श्री कुमार ने उस्लापुर रोड,मुंगेली नाका,मंगला मार्ग,कुदुदंड, प्रताप चौक,देवकीनंदन चौक और बृहस्पति बाजार का जायजा लिया। इस दौरान देवकीनंदन चौक के पास दो दुकानदारों द्वारा डस्टबिन नहीं रखने और कचरा रोड में फेंकते पाए जाने पर एक-एक हजार जुर्माने की कार्रवाई की गई। निगम कमिश्नर ने स्वच्छता पेट्रोल की टीम को मौके पर बुलाकर कार्रवाई करवाया।