बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र के कुंदरू पारा चांटीडीह में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की चाकू से वारकर हत्या कर दी। ब्रेकअप को लेकर प्रेमी के नाराज होने की बात कही जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सागर साहू नामक युवक अपनी प्रेमिका प्रियंका देवांगन से मिलने गया था। दपिछले एक माह से दोनों के बीचबातचीत बंद थी, जिससे सागर नाराज था। दोनों के बीच आपसी विवाद हुआ, जिसमें सागर ने प्रियंका की हत्या कर दी। पुलिस ने तत्काल आरोपी सागर साहू को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है। साथ ही शव पीएम के लिए भेजा क्या है। इस घटना से शहर में फिर सनसनी फैल गई है। लगातार इस तरह की हो रही वारदात से पुलिस के भी होश छोड़ गए हैं। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी है इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने मौके पर बाल भी तैनात कर दिया है। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद है।
न्यायधानी में फिर एक मर्डर,ब्रेकअप से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू मार कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
Mohammed Israil
- Editor
1 Min Read
Mohammed Israil