0संभायुक्त श्कावरे रात में निकले सड़कों पर
0तखतपुर रोड पर बैठे मवेशियों को हटाने दिए निर्देश
बिलासपुर।संभागायुक्त बिलासपुर महादेव कावरे ने रात में बिलासपुर तखतपुर रोड सकरी, नेहरू नगर में सड़क पर मवेशी रोकने के लिए जारी अभियान का निरीक्षण किया। अनेक जगह पर मवेशी गाय, भैंस बैठे मिले, जिस पर ज़िला प्रशासन और एसडीएम को तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए। मवेशी के मालिकों का पता करने या आवारा होने पर एक्शन लेने को कहा। संभागायुक्त ने सड़क किनारे स्थित व्यावसायिक मालिकों और दुकानदारों की बैठक लेने और जन जागरूकता हेतु पहल करने निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आवारा पशुओं को काऊ कैचर से अधिक से अधिक संख्या में पकड़े एवं अधिक से अधिक रेडियम बेल्ट लगाने की कार्यवाही करें। तहसीलदार सकरी को निर्देशित करते हुए कहा कि व्यापरियों एवं स्थानीय लोगों की बैठक लेकर उन्हें हिदायत दे की वे पशुओं को अपने प्रतिष्ठानों के बाहर एवं रोड़ में बैठने से रोके । सभी जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी जनसामान्य के सहयोग से पशुओं को होने वाली दुर्घटना से बचाने के लिए उचित कार्यवाही करें।एसडीएम बिलासपुर शपीयूष तिवारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।