Latest news

इंटरलॉकिंग कार्य के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेगी ट्रेन

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

बिलासपुर । रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के कसारा स्टेशन में प्लेटफार्म के विस्तार एवं चौड़ीकरण हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ :-

  1. 18 अक्टूबर को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया जलगाँव-नंदुरबार-भेस्तान-वसई रोड के रास्ते एलटीटी जाएगी ।
  2. 18 अक्टूबर को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया जलगाँव-नंदुरबार-भेस्तान-वसई रोड के रास्ते सीएसएमटी जाएगी ।
  3. 19 अक्टूबर को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया जलगाँव-नंदुरबार-भेस्तान-वसई रोड के रास्ते सीएसएमटी जाएगी ।
  4. 19 अक्टूबर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20822 सांतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया मनमाड-अहमदनगर-दौंड कॉर्ड लाइन के रास्ते पुणे जाएगी । देरी से रवाना होने वाली गाड़ी :-
  5. 20 अक्टूबर  को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12869 सीएसएमटी–हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से रवाना होगी ।
  6. 20 अक्टूबर को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12809 सीएसएमटी–हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
  7. 20 अक्टूबर को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18029 एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी ।
खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।