Latest news

दृष्टि बाधित एथलेटिक प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने जीते 3 कांस्य पदक

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
1 Min Read

गुजरात में आयोजित की गई थी प्रतियोगिता

बिलासपुर।इंडियन ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं गुजरात राज्य ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 23वी नेशनल ब्लाइंड एथलेटिक चैंपियनशिप नडियाड गुजरात मे 13 से 16 दिसंबर को आयोजित की गई उक्त प्रतियोगिता में चार खिलाड़ी दो कोच मैनेजर एवं एक स्कॉर्ट समेत छत्तीसगढ़ की सात सदस्य टीम ने भाग लिया चारों दृष्टि बाधित एथलेटिक खिलाड़ियों ने अपना खेल का जौहर दिखाते हुए तीन कांस्य पदक प्राप्त करने में सफल हुए जिनके नाम इस प्रकार है:- लकी यादव कांस्य पदक 400 मीटर एवं 800 मी, कुमारी धृति प्रधान कांस्य पदक 400 मी, कुमारी प्रीति यादव और भूपेंद्र पटेल ने भी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया पर वह पदक लेने में सफल नहीं हो पाए टीम के कोच निरंजन साहू, मैनेजर श्रीमती रश्मि साहू, गाइड रनर दानवीर सिंगरोल थे खिलाड़ियों के सफलता पर छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के महासचिव  अमरनाथ सिंह , छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य ठाकुर रविंद्र सिंह जी, छत्तीसगढ़ पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सूरज यादव एवं महासचिव डीकेश टंडन ,छत्तीसगढ़ ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयोजक शेख समीर , छत्तीसगढ़ ब्लाइंड पैरा जूडो संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष गोयल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है,

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।