बिलासपुर। हैदराबाद तेलंगाना में अखिल भारतिय फेडेरेशन कप फिन स्विमिंग प्रतियोगिता का समापन हो गया ।
8 दिसम्बर से 11 दिसम्बर चार दिन तक हैदराबाद के गाचीबाउली स्विमिग पुल मे चली इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के शरद दुबे ने अपने मे समूह में 6 इवेन्ट करके चार स्वर्ण और दो रजत पदक जिता । कुल मिलाकर शरद दुबे इस प्रतियोगिता मे 6 पदक जीते ।
शरद दुबे नवम्बरमें आयोजित भोपाल मास्टर्स तैराकी प्रतियोगिता मे दो रजत तथा दिल्ली मे आयोजित चौथी फिन स्विमिग प्रतियोगिता मे तीन स्वर्ण पदक जीता था । शरद दुबे इसके पहले भी अम्बिकापुर छत्तीसगढ का प्रतिनिधित्व करके पदक जीत चुके है।