बिलासपुर।कोटा ब्लाक कबड्डी प्रीमियर लीग 2024 महिला वर्ग का चैंपियन जय सहस्त्रबाहु कबड्डी टीम लमकेना ने द्रोणा कबड्डी क्लब सेमरा कबड्डी टीम को फाइव रेड मे हराकर चैंपियन बना इस विजेता टीम मे ओमकार स्पोर्ट्स क्लब खेलगांव नवागॉव के चार बालिका खिलाडी भी टीम शामिल थी इस संबंध मे जानकारी देते हुवे एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया की जिला कबड्डी संघ बिलासपुर के मार्ग दर्शन मे कोटा ब्लाक कबड्डी संघ व समस्त ग्रामवासी गोबरीपाठ की मेजबानी मे 6 से 8 दिसंबर तक आयोजित महिला पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे फाइनल मुकाबला जय सहस्त्रबाहु लमकेना विरुद्ध द्रोणा कबड्डी क्लब सेमरा के मध्य खेला गया निर्धारित 10-02-10 के मैच मे अंतिम समय मे दोनों टीम 19-19 अंको की बराबरी पर मैच खत्म हुवा इसके बाद कबड्डी खेल नियम अनुसार 5-5 रेड मे मैच का फैसला हुवा जिसमे लमकेना ने सेमरा को 25- 24 के मुकाबले 1 अंको से हराकर चैंपियन बनी इस टीम मे ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब खेलगांव की महिला खिलाडी साधना श्याम, मानसी श्याम, मुस्कान पोर्ते व कल्याणी श्याम का चयन साहस्त्र बाहु सेवन स्टार लमकेना टीम मे व राजेश्वरी श्याम का चयन साईं कृपा सेवन स्टार लमकेना टीम मे हुवा था विजेता टीम को 21000 रु व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 15000 रु व ट्रॉफी प्रदान किया गया ये सभी खिलाडी सुबह शाम पानी टंकी खेल मैदान मे अभ्यास करते है इन खिलाड़ियों के ब्लाक कबड्डी प्रीमियर लीग कोटा विजेता होने पर खेल मैदान संरक्षक गुलाब श्याम,डॉक्टर संतोष साहू, संतोष श्याम परमानंद जायसवाल,डॉक्टर सूर्यप्रकाश जायसवाल,ईश्वर श्याम,गोपाल श्याम, किशन सिदार, गोविंदा जायसवाल , विक्की जायसवाल, प्रकाश जायसवाल, संजय मरावी, रमेश श्याम, अजय श्याम, विकास जायसवाल, सुनील श्रीवास, गोपी कैवर्त, कमल निर्मलकर, रविश साहू आदि ने बधाई व शुभकामनायें दी है।
कोटा ब्लॉक कबड्डी प्रीमियर लीग: जय सहस्त्रबाहु लमकेना टीम बनी चैंपियन
Mohammed Israil
- Editor
2 Min Read
Mohammed Israil