00 अंडर 19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता 2025-26
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 प्लेज ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
जिसमें 6 दिसंबर को बिलासपुर ब्लू ने अपना सेमीफाइनल मैच धमतरी के मैदान में सरगुजा के मध्य खेला ।
जिसमें सरगुजा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बिलासपुर को पहले बल्लेबाज़ी करने दिया ।
बिलासपुर ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 51 ओवर में 202 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।
बिलासपुर ब्लू की पारी शुरुवात में खराब रही और 71 पर 6 विकेट गिर गए उसके बाद आर्यन जायसवाल ने अयान उपाध्याय के साथ मिलकर सातवे विकेट के लिए शानदार 112 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की
आर्यन जायसवाल ने 111 गेंद में 14 चौकों और दो चाको की मदद से 93 रन बनाएं और उनके साथ आयान उपाध्याय ने 39 रन बनाकर योगदान दिया । इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज संभल कर नहीं खेल पाए ।
सरगुजा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अपना पहला मैच खेल रहे अविनाश कुमार ठाकुर ने 16 ओवर में 57 देकर 7 महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किया साथ में रोहित यादव ने भी तीन विकेट प्राप्त किया ।
इसके पश्चात सरगुजा ने अपनी पहली पारी खेलते हुए पहले और दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 86.1 ओवर में 185 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई और बिलासपुर ब्लू को पहली पारी में 17 रनों की बढ़त मिल गई।
सरगुजा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान अंश राज आर्यन ने 50 रन बनाकर आउट हो गए और रोहित यादव ने 52 रनों का योगदान दिया अनंत कुमार सिंह 24 रन और नैवेद्य गुप्ता ने 25 रनों का योगदान दिया ।
बिलासपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए उत्कृष्ट तिवारी और आर्यन जायसवाल ने तीन तीन विकेट प्राप्त किए हैं। कासिम मोहम्मद और जयंत यादव को एक एक विकेट प्राप्त किए।
इसके पश्चात बिलासपुर ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए दूसरे और तीसरे दिन खेलते हुए 89.4 ओवर 263 रन बनाकर आउट हो गई और सरगुजा के सामने 281 रनों का लक्ष्य रखा।
बिलासपुर ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रिशभ शर्मा ने अंत तक नाबाद रहते हुए शानदार शतक पूरा करते हुए 109 रन बनाए पर और वरुण प्रजापति 39 रनों का योगदान दिया इसके अलावा विशेष सिंह ने 36 रन और जयंत यादव ने 28 रनों का योगदान दिया।
सरगुजा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अविनाश कुमार ठाकुर को 3 विकेट , आदर्श पांडे को 3 विकेट प्राप्त किए हैं।
इसके सरगुजा ने 281 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 27 ओवर में 3 विकेट खोकर 83 रन बनाए और रिजल्ट नहीं निकलने पर ड्रॉ कर दिया गया।
सरगुजा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अनंत कुमार सिंह ने 22 रन , ताबीज अहमद खान ने 14 रन योगदान दिया।
बिलासपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए उत्कृष्ट तिवारी और अयान उपाध्याय ने एक एक विकेट प्राप्त किए।
और बिलासपुर ब्लू ने पहली पारी के बढ़त के आधार पर जीत दर्ज की और अंडर 19 एलीट ग्रुप में जगह बनाने में सफल हुई।
मैच के निर्णायक पंकज नायडू और आशुतोष जाधव है स्कोरर मोहम्मद जाकिर ऑब्जर्वर शेख अनवर है।
बिलासपुर ब्लू के कोच सुशांत शुक्ला है।
बिलासपुर ब्लू के शानदार प्रदर्शन और अंडर 19 एलीट ग्रुप में पहुंचने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई , देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला कमल घोष ,टी साई कुमार, राजुल जाजोदिया, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, फिरोज अली , अभिषेक सिंह, अभुदय कांत सिंह, रोहित ध्रुव, प्रवीण कुमार, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा ,अभिनव शर्मा, सोनल वैष्णव, मोईन मिर्जा, मोहम्मद ज़ाकिर, आयुश दीक्षित , नंद गिरीश और बिलासपुर के क्रिकेटर ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दी गई।