बिलासपुर। बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई है, जिसमें 37 वर्षीय ई-रिक्शा चालक सत्य नारायण यादव को बेरहमी से मार दिया गया। चिंगराजपारा आत्मानंद स्कूल के परिसर में उनका खून से लथपथ शव बरामद हुआ है।
हत्यारे ने उनके सिर पर पत्थर से वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई। फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई है, ताकि सबूत जुटाकर अपराधी की पहचान की जा सके। स्थानीय लोगों में डर और गुस्सा बढ़ रहा है, और वे जल्द से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।