Latest news

नेशनल स्कूल गेम्स में बिलासपुर का अली करेगा छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
1 Min Read

68 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली में

बिलासपुर । दिल्ली में 09-12-2024 से 15-12-2024 तक स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित 68 वीं शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 17 वर्ष बालक वर्ग
“कराते खेल ” में बिलासपुर जिला से एक मात्र मेहफूज अली पिता श्री नौशाद अली राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं मेहफूज विगत 8वर्षो से कराते खेल का अभ्यास कोच  खेत्रो महानंद से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया भारत सरकार द्वारा आयोजित  शालेय कराते प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का लगातार तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं एवं कराते संघ के द्वारा आयोजित पांच बार ओपन राष्ट्रिय कराते प्रतियोगिता व एक बार ओपन इंटरनेशनल में भी पदक जीत चुके हैं ।छत्तीसगढ़ कि टीम कल दोपहर में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना होंगे इस नई उपलब्धि पर कराते कोच श्री खेत्रो महानंद , जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री पंकज तिवारी ,  इरशाद अली अध्यक्ष प्रेस क्लब ,डॉ.गिरीराज , श्री हरी शंकर साहू , जोहन प्रसाद , गणेश निर्मलकर , राजेश सारथि ,अधिवक्ता जितेंद्र सिंह , सुगम निषाद ,शिवा निर्मलकर , उत्तम निर्माकर , ज्योति सारथि , आकांक्षा गुप्ता , एव सीनियर खिलाडियों ने बधाई शुभकामनाएं दी।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।