Latest news

राष्ट्रीय शालेय गर्ल्स फुटबॉल स्पर्धा में हिस्सा लेने राज्य की टीम कल होगी रवाना, बिलासपुर से एम.तनुश्री राव है टीम का हिस्सा

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
1 Min Read

बिलासपुर।राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल स्पर्धा 6 से 11 दिसंबर तक जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में खेला जायेगा. जिस हेतु बीते दिनों सरगुजा में आयोजित हुए राज्य स्तरीय स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अंडर 17 बालिका वर्ग में 18 खिलाड़ियों व 5 अतिरिक्त खिलाड़ियों का फाइनल चयन सूची जारी किया गया है. टीम कल रवाना होंगे.

उक्त टीम में बिलासपुर के रेलवे अंग्रेजी माध्यम स्कुल क्रमांक २ से परफॉरमेंस के आधार पर तनुश्री राव का चयन हुआ है जो की इस टीम का हिस्सा होंगी. तनु के चयन होने पर व्यायाम शिक्षक देबानंद चटर्जी ,पी वर्षा रानी,श्री कौशल्या साहू , स्कूल के प्रधानचार्य जिला फुटबॉल संघ एवं उनके अभिभावक एम.जगन्नाथ राव ने प्रसन्नता व्यक्त किये

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।