00 छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित है प्रतियोगिता
बिलासपुर / छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिएशन के तत्वावधान एवं कराते इंडिया आर्गनाइजेशन के मार्गदर्शन में दो दिवसीय 7वीं राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन भिलाई स्थित महिला महाविद्यालय के स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम में रखा गया है जिसमें बिलासपुर जिले के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे सेन्सई विनय गढ़ेवाल ने बताया की इस प्रतियोगिता में जिले के इन खिलाड़ियों का चयन हुआ जिसमें 7 वर्ष बालिका वर्ग में -20 किग्रा में त्रिशा यादव, -25 किग्रा में आराध्या अग्निहोत्री, -25 किग्रा में पवित्रा यादव, उसी प्रकार 8 वर्ष बालिका वर्ग में -25 किग्रा में रितु हाजरा, -25 किग्रा में प्रवस्थी यादव, -30 किग्रा में जयश्री साहू, उसी प्रकार 9 वर्ष बालिका वर्ग में -25 किग्रा में आराध्या भारत, -25 किग्रा में अदिति साईसेरा, -30 किग्रा में आयुषी साहू, -35 किग्रा में शिवार्या सिंह, +35 प्रत्युषा कुजूर रही उसी प्रकार 10 वर्ष बालिका वर्ग में -35 किग्रा में त्रिशा हलदर रहीं उसी प्रकार 12 वर्ष बालिका वर्ग में -42 किग्रा में रूची देवांगन, -42 किग्रा में प्राची वर्मा, +42 किग्रा में सौम्या विश्वकर्मा रही, उसी प्रकार 7 वर्ष बालक वर्ग में -20 किग्रा में प्रज्ञान साहू, -25 किग्रा में एरिक मिरिल, -30 किग्रा में विराज खरे रहे उसी प्रकार 9 वर्ष बालक वर्ग में -30 किग्रा में वेदांत साहू, उसी प्रकार 10 वर्ष बालक वर्ग में -30 किग्रा में तुरन्यू नेताम, -35 किग्रा में विराज सोरठे, उसी प्रकार 11 वर्ष बालक वर्ग में -35 किग्रा में अथर्व शर्मा, उसी प्रकार 12 वर्ष बालक वर्ग में – 40 किग्रा में हर्षित सिंह चंदेल, +55 किग्रा में गौरांक बंजारे का चयन राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए हुआ जिसके लिए आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल के चेयरमैन डॉ अजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर एसके जनास्वामी, प्राचार्य श्रीमती जीआर मधुलिका एवं मुख्य खेल प्रभारी एवीएम उत्तम साहू ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।