Latest news

राष्ट्रीय हैंडबॉल स्पर्धा में छत्तीसगढ़ ओवरऑल चैंपियन

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

बिलासपुर । महासमुंद में आयोजित 68वीं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की बालक और बालिका दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों टीमों ने अंडर-14 वर्ग में भाग लेते हुए गोल्ड मेडल जीता।राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता 25 नवंबर से 29 नवंबर तक छत्तीसगढ़ के महासमुंद में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में व्यापार बिहार सेंट जेवियर्स स्कूल के खिलाड़ी और एक अन्य खिलाड़ी सक्ति शासकीय हाईस्कूल के थे।विशेष रूप से अभिषेक प्रताप सिंह और मेहरोज फातिमा का प्रदर्शन शानदार रहा। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीमों का नेतृत्व करते हुए बेहतरीन खेल दिखाया।

एक अन्य बालक खिलाड़ी, अमन दुल्ला (सक्ति शासकीय हाईस्कूल), का प्रदर्शन भी सराहनीय था। इन खिलाड़ियों के सामूहिक प्रयासों से बिलासपुर संभाग की टीम ने बालक और बालिका दोनों वर्गों में गोल्ड मेडल जीत लिया।

इस जीत ने बिलासपुर संभाग और संबंधित स्कूलों का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। खिलाड़ियों ने न केवल व्यक्तिगत रूप से उत्कृष्टता दिखाई, बल्कि टीम भावना और समर्पण का परिचय भी दिया।

भावुक होने वाला क्षण और भरपूर खुशी देने वाला पल: मोइन

मेरी बिटिया मेहरोज़ फातिमा ने 68 th स्कूल नेशनल गेम्स (हैंडबॉल अंडर 14)में छत्तीसगढ़ की टीम से खेलते हुए विजेता(गोल्ड मेडल)होने का गर्व प्राप्त किया। पूरे बिलासपुर संभाग से एक मात्र खिलाड़ी मेहरोज़ फातिमा का चयन छत्तीसगढ़ की टीम में हुआ था। एक खिलाड़ी परिवार होने की वजह से ये खुशी दुगनी हो जाती है मैं स्वयं नेशनल हॉकी प्लेयर, मेहरोज़ के दादा,नाना,चाचा सभी हॉकी के नेशनल खिलाड़ी है। छत्तीसगढ़ की टीम ने टूर्नामेंट में उड़ीसा,बिहार,जम्मू,गुजरात और हरियाणा की टीम को हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल में दिल्ली की टीम को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। इस उपलब्धि में स्पोर्ट्स टीचर राम प्रताप सर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।