Latest news

बाबा ताजुद्दीन नागपुर को छत्तीसगढ़ के बाबा इंसान अली के उर्स की दावत,20 से लगेगा जायरिनो का मेला

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

बिलासपुर। हुज़ूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह लूतरा शरीफ़ बिलासपुर का 66 वाँ सालाना उर्स पाक 20 से 25 अक्टूबर तक बड़े ही शानो शौकत और अकीदत के साथ मनाया जायेगा। उर्स की तैयारियां जोरों से चल रही है। वहीं कमेटी का एक दल  शनिवार को बाबा ताजुद्दीन औलिया की मजार नागपुर में बाबा सरकार को दावत देने पंहुचा। बाबा ताजुद्दीन के साथ साथ दरगाह ट्रस्ट, खुद्दाम हज़रत कमेटी तथा ताजुलवारा कमेटी और दरगाह से जुड़े सदस्यों को भी दावत दी गई। हज़रत सैय्यद इंसान अली शाह के उर्स पाक में शामिल होने सभी से आग्रह किया गया।

बाबा इंसान अली की दरगाह

इंतेजामिया कमेटी दरगाह लूतरा शरीफ के नायब सदर मोहम्मद सिराज ने बताया कि इस बार बाबा सरकार के उर्स को बड़े ही धूमधाम से मानने की कोशिश है। बाबा सरकार को शहंशाहे छत्तीसगढ़ का लकब मिला है और उनके विलायत की तस्दीक खुद बाबा ताजुद्दीन औलिया ने की थी।उन्हें अपना भाई होना बताया था। हम चाहते थे की एक भाई के उर्स की दावत दूसरे भाई को खुसूसी तौर पर दें और अपने अकीदत को पेश कर सकें, इसलिए हमारी टीम यहां पहुंची है और उम्मीद करते हैं बाबा सरकार और उनसे जुड़े सभी लोग उर्स पाक में शामिल होंगे और हमें खातिरदारी का मौका देंगे।

इंतेजामिया कमेटी दरगाह लूतरा शरीफ से हाजी जुबेर महमूद, हाजी गुलाम रसूल (दादा भाई) तथा शाज़ी रशीद दावत लेकर बाबा ताजुद्दीन के दर पर पहुंचे थे। जहां उनकी मुलाकात दरगाह कमेटी से प्यारे खान साहब सदर ताजबाग ट्रस्ट, ट्रस्टी इमरान साहब, राजा साहब, ताजुलवरा कमेटी से अनीस साहब, अरशद साहब, शानू साहब, मुजफ्फर साहब, शम्मी साहब, वसीम खान साहब, इरफान पटेल साहब तथा कमेटी के अन्य सदस्यों से मुलाकात की गई।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।