बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा।
जिसमें बिलासपुर अपना पहला मैच रायगढ़ के मध्य कल्याण कॉलेज भिलाई में खेल रही है।
रायगढ़ ने टॉस जीतकर 173 रन बनाकर आउट हो गई और बिलासपुर ने पहले दिन तक 59 रन बना लिए थे।
आज दूसरे दिन बिलासपुर ने आगे खेलते हुए 56 ओवर में 178 रन बनाकर आउट हो गई और 5 रनों की बढ़त बना ली।
बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उत्कृष्ठ तिवारी ने 29 रन, आर्यन जायसवाल ने 27 रन और कप्तान रिषभ शर्मा ने 25 रनों का योगदान दिया।
रायगढ़ की ओर से सक्षम चौबे ने 3 विकेट, फैजान हुसैन और अंशुल सिंह ने दो दो विकेट प्राप्त किए है।
इसके पश्चात रायगढ़ ने दूसरे पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक 47 ओवर में 7 विकेट खोकर 74 रन बना लिए है और अब तक 69 रनों की बढ़त बना ली है।
रायगढ़ की ओर से विधान यादव ने 20 रन, प्रसिद्ध पांडे ने 14 रन और दैविक अग्रवाल ने 13 रनों का योगदान दिया।
बिलासपुर की ओर से अयान उपाध्याय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट, उत्कृष्ठ तिवारी और अनुज चंद्रा ने एक एक विकेट प्राप्त किए।
मैच के निर्णायक सुनील डरसेना और आशुतोष जाधव, स्कोरर विनोद देवघरे और आयुश ठाकुर है, आब्जर्वर दलजीत सिंह सिडाना है।
बिलासपुर ब्लू के कोच सुशांत शुक्ला है।
कल दिनांक 26 नवंबर को तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।