बिलासपुर ।छात्र संगठन AIDSO बिलासपुर जिला कमेटी की ओर से कॉलेजो को ऑटोनॉमस बनाने, सेमेस्टर सिस्टम व चार वर्षीय डिग्री कोर्स के खिलाफ उच्च शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। प्रदर्शन के उपस्थित जिलाध्यक्ष त्रिलोचन साहू ने कहा की शिक्षा समाज का आधार होता है, नवजागरण काल व आजादी आंदोलन के तमाम महापुरुषों ने यह सपना देखा था की देश के हर छात्र को शिक्षा हासिल होगी इसलिए उस दौरान धर्मनिरपेक्ष वैज्ञानिक व जनवादी शिक्षा की मांग उठी थी। ऐसी शिक्षा जो चरित्र निर्माण में मदद करेगी शिक्षा जनवादी समितियों के हाथों में उन्हें स्वतंत्रता होगी की देश छात्र व शिक्षा को बेहतर करने हेतु नीतियां बना सके और इस शिक्षा व्यवस्था का पूरी खर्च की व्यवस्था सरकार करेगी।
लेकिन आज़ादी के बाद से आज तक हमारे देश की सरकारें शिक्षा पर लगातार हमला कर रहे हैं सभी नीतियां जनविरोधी छात्रविरोधी व शिक्षाविरोधी बनाई गई है जिसका नतीजा है कि आज शिक्षा छात्रो को इंसान नही बना पा रही है शिक्षा का निजीकरण व्यापारीकरण व साम्प्रदायिकरण हो रहा है और तेजी से आम छात्र के पहुँच से बाहर होती जा रही है । नई शिक्षा नीति 2020 भी इसी कड़ी में एक और विनाशकारी कदम है जिसके तहत कालेजो को ऑटोनॉमस करना ,चार वर्षीय स्नातक कोर्स, सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली लागू करना शामिल है ।
कॉलेज को स्वतंत्रता प्रदान के नाम पर ऑटोनॉमस किया जा रहा है और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC ) कालेजो को फण्ड देना धीरे धीरे बंद करेगी और कॉलेज को अपनी पूरी व्यवस्था स्वयं करनी होगीं इसका सीधा मतलब है कि कॉलेज को अपना सारा खर्च उठाना होगा और वे इसे उठायेगी छात्रो की फीस से और इस तरीके से धीरे धीरे कालेजो में फीस वृद्धि होगी और आम गरीब छात्रो के पहुँच से पढ़ाई दूर चले जायेगी ।इस तरीके से इससे सरकार जो थोड़ा बहुत भी आज शिक्षा पर खर्च करती है वह खत्म कर अब छात्रों से वसूला जाएगा।
NEP 2020 लागू होने से कॉलेज में पुनमूल्यांकन का अवसर खत्म कर दिया जाता है,सेमेस्टर में सही समय पर परीक्षा नहीं होती है, साल में 2 बार फीस देना होगा समग्र ज्ञान अर्जन में भी बाधा होगी जो आने वाले दिनों में छात्रों पर मानसिक और आर्थिक बोझ बनेगी । प्रदर्शन मे जिला सचिव सूरज साहू. जिलाकोषाध्यक्ष जूही कैवर्त. सदस्य सुरेंद्र साहू . किशन रजक . नीरज. कविता. रोशनी. रितेश व अन्य साथी शामिल रहे।
हमारा छात्र संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन एआईडीएसओ यह मांग करता है कि:-
- कॉलेज को ऑटोनॉमस करने का निर्णय वापस लो ।
- सेमेस्टर प्रणाली वापस लो।
- शिक्षा की पूरी व्यवस्था सरकार करें , केंद्रीय बजट का 10% एवं राज्य बजट का 30% शिक्षा पर खर्च किया जाए।
4 वर्षीय स्नातक कोर्स वापस लो ।